ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला युवक का शव; दो दिन पहले घर से निकला था, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - ETAWAH NEWS

युवक ने घर से निकलने के बाद बनाया था वीडियो, पुलिस जांच में जुटी.

अंशु (फाइल फोटो)
अंशु (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 11:45 PM IST

2 Min Read

इटावा : जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रजपुरा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ है. सोमवार को बंबा पटरी के किनारे युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. युवक दो दिन पहले घर से निकला था. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. युवक की मां ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, थाना बकेवर निवासी अंशु पाल का शव सोमवार को रजपुरा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. बंबा पटरी के किनारे युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था. परिजनों ने युवक की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. मृतक युवक के मां ने बताया कि 11 अप्रैल को अंशु घर से ग्वालियर जाने के लिए निकाला था. इसके बाद एक वीडियो बनाकर बेटे ने वायरल किया था. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में अंशु ने बताया कि युवती ने बुलाया है. कुछ ही देर में ग्वालियर पहुंचने वाला हूं, लेकिन उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद युवक की मां ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बेटा यूट्यूबर था. युवक की मोटरसाइकिल भी मिली है. एक काला गमछा मिला है. माता पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किये.

थाना बकेवर प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या वायरल वीडियो और लटकते हुए शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या का मामला हो सकता है, लेकिन अग्रिम कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर ही अमल में लाई जाएगी.

इटावा : जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रजपुरा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ है. सोमवार को बंबा पटरी के किनारे युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. युवक दो दिन पहले घर से निकला था. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. युवक की मां ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, थाना बकेवर निवासी अंशु पाल का शव सोमवार को रजपुरा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. बंबा पटरी के किनारे युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था. परिजनों ने युवक की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. मृतक युवक के मां ने बताया कि 11 अप्रैल को अंशु घर से ग्वालियर जाने के लिए निकाला था. इसके बाद एक वीडियो बनाकर बेटे ने वायरल किया था. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में अंशु ने बताया कि युवती ने बुलाया है. कुछ ही देर में ग्वालियर पहुंचने वाला हूं, लेकिन उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद युवक की मां ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बेटा यूट्यूबर था. युवक की मोटरसाइकिल भी मिली है. एक काला गमछा मिला है. माता पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किये.

थाना बकेवर प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या वायरल वीडियो और लटकते हुए शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या का मामला हो सकता है, लेकिन अग्रिम कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर ही अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : बलिया में पेड़ से लटका मिला लड़की का शव, पीछे से बंधे थे दोनों हाथ, अगले महीने होनी थी शादी

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में लापता छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला, दोनों आंखें गायब, परिजन बोले- दुष्कर्म के बाद हत्या की गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.