बेगूसराय: मंगलवार को अपराधियों द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना में अपराधियों द्वारा युवक को जबरन शराब पिलाकर उसकी तब तक पिटाई की गई, जब तक उसकी जान नहीं चली गई. मृतक युवक की पहचान प्रवीण कुमार (25 वर्षीय) निवासी बिष्णुपुर सुक्कन टोला के रूप में हुई है.
आक्रोशित भीड़ ने किया हंगामा: आक्रोशित भीड़ ने एक आरोपी को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई की. वहीं, जब पुलिस आरोपी को छुड़ाने लगी, तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी की. भीड़ ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

''भाई को काम के बहाने बीते सोमवार की शाम कुछ लोगों द्वारा बुलाया गया था. देर रात भाई घर पहुंचा तो, उसने बताया कि उसको शराब पिलाकर बेरहमी से पीटा गया है. बीते दिन भी उसके भाई के साथ मारपीट की गई और उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने दस दिन पहले भी मेरे भाई की अपाची गाड़ी को छीन लिया था. मृतक की बहन
क्षेत्र के गिरोह ने की हत्या: रिश्तेदार सिंघानिया कुमार ने बताया कि युवक के तीन भाईयों में एक की मौत पहले हो चुकी है, जबकि अन्य भाई दूसरे प्रदेश में रहता है. इसी का फायदा उठाकर अक्सर 56-47 गिरोह के सदस्य (इसी इलाके के रहने वाले हैं) युवक की पिटाई करते थे. आज एक बार फिर इसी ग्रुप के सदस्यों ने उक्त युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है.
रिश्तेदारों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: रिश्तेदार सिंघानिया कुमार ने आरोप लगाया है कि इस मामले में नाम आने के बाद भी पुलिस अपराधियों के घरों पर छापा नहीं मार रही है. भागने के क्रम में एक अपराधी का मोबाइल गिर गया है, जो स्थानीय लोगों के पास है. यह मोबाइल कई राज खोलेगा. इस गिरोह के सदस्यों पर कई केस दर्ज हैं.
देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर युवक की हत्या की गई है. मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली से माता-पिता के आने बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. वहीं, पुलिस के साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं घटी है. सुबोध कुमार, सदर डीएसपी
ये भी पढ़ें-