जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में ओवरब्रिज से युवक कूद गया. इस दौरान हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से युवक बुरी तरह जल गया है. टाटा नगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि युवक को रेस्क्यू करके तत्काल अस्पताल भेज दिया है. युवक प्लेटफार्म नंबर 3 के लाइन पर खडी मालगाड़ी के खुली वैगन में जा गिरा. इस दौरान युवक के कपड़ों में आग लग गई.
घटनास्थल पर पहुंचा रेलवे स्टॉफ
इस घटना के बाद स्टेशन में अफरातफरी का माहौल बन गया. इस बीच तत्काल ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने इसकी सूचना पोस्ट प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और तत्काल कंट्रोल को सूचना देकर ओचई लाइन की सप्लाई लाइन को बंद करवाया. जिसके बाद रेस्क्यू करके युवक को नीचे उतारा गया. युवक को तत्काल रेलवे अस्पताल भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे एमजीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों द्वारा बताया जा रहा है कि युवक स्टेशन में किसी यात्री का सामान चोरी करने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच यात्रियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान युवक भागते हुए रेलवे ओवरब्रिज से नीचे कूद गया और हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया.
'पूछताछ के दौरान पता चला है कि युवक जमशेदपुर के ओलीडीह क्षेत्र का रहने वाला है. युवक नशे की हालत में था. उसके पास से डेनड्राइड पाया गया है. युवक को नीचे उतारने से पहले बिजली की सप्लाई लाइन को बंद कराया. फिर रेस्क्यू करके उसे नीचे उतारा गया है. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. इसलिए एमजीएम अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है' -राकेश मोहन, पोस्ट प्रभारी, टाटानगर.
ये भी पढ़े: कब से शुरू होगा त्रिकुट पर्वत रोपवे, हादसे को बीते हो गए तीन साल, सरकार के आश्वासन भी फेल
टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर बड़ा हादसा टला, रेल पटरी के पास पलटा ट्रक
खूंटी के रीमिक्स फॉल में फिर हुआ बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबने से रांची के दो छात्रों की मौत