लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के करीब 16 लाख राज्य कर्मचारी और चार लाख पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने दो प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश बुधवार की शाम जारी कर दिया गया है. इस आदेश के तहत जनवरी महीने से 2% महंगाई भत्ता लागू किया जाएगा. मई महीने में कर्मचारियों को जनवरी-फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के एरियर के साथ वेतन मिलेगा. इस वेतन बढ़ोतरी को इस तरह से समझा जा सकता है कि जिन कर्मचारियों का वेतन 50,000 रुपया है. उनकी बढ़ोतरी करीब 1000 रुपये महीना की होगी.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि महंगाई भत्ता की वर्तमान दर 53 प्रतिशत को एक जनवरी 2025 से बढाकर 55 प्रतिशत की गई है. केंद्र सरकार की ओर से सातवें पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स में वेतन आहरित करने वाले कार्मिकों को एक जनवरी 2025 से मूल वेतन का 55 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया है.
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राज्य कर्मचारियों को केंद्र सरकार की ओर से अनुमन्य दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान उसी तिथि से किया जाता है जिस तिथि से केंद्र सरकार की ओर से केन्द्रीय कर्मचारियों को अनुमन्य किया जाता है. अभी राज्य सरकार के कर्मियों को 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है.
इस निर्णय से राज्य कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी और यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत कर्मचारी लाभान्वित होंगे. निर्णय से करीब 16 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें : UP में दवाओं के निर्माण के लिए नई एसओपी को मंजूरी, 20 प्रमुख चिकित्सा संस्थानों ने क्लिनिकल ट्रायल को ऑन बोर्ड किया