ETV Bharat / state

लखनऊ और बनारस के लोगों को मिलेगी जाम से राहत; योगी सरकार 100 से अधिक सड़कों के निर्माण को दी मंजूरी - YOGI GOVERNMENT

योगी सरकार ने 2025-26 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत सड़कों के निर्माण की बनाई योजना, डीएम को भेजा पत्र

लखनऊ और वाराणसी में सड़क निर्माण को हरी झंडी.
लखनऊ और वाराणसी में सड़क निर्माण को हरी झंडी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 15, 2025 at 6:55 AM IST

2 Min Read

लखनऊः वाराणसी और लखनऊ में लोगों को जाम से राहत और बेहतर संपर्क सुविधा के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दोनों प्रमुख शहरों में 100 से अधिक सड़कें बनाने की योजना तैयार की गई है. यह निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत किया जाएगा.

इसके तहत सीसी रोड, इंटरलॉकिंग और नालियों का निर्माण बड़े पैमाने पर कराया जाएगा. इन कार्यों के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यदायी संस्था के रूप में नियुक्त किया गया है. निर्माण कार्यों की शुरुआत पर्यावरणीय मंजूरी और सभी आवश्यक वैधानिक स्वीकृतियां मिलने के बाद की जाएगी. सरकार की ओर से लखनऊ और वाराणसी के जिलाधिकारियों को इस योजना को शुरू करने के लिए पत्र भेज दिया गया है.


इंटरलॉकिंग, सीसी रोड और नालियों के निर्माण पर फोकसः मुख्यमंत्री की आधिकारिक मीडिया सेल ने यह जानकारी दी है. जिसके अनुसार, लखनऊ में 25 और वाराणसी में 77 प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इन कार्यों के लिए नियमानुसार मंजूरी और प्रक्रिया का पालन अनिवार्य रहेगा. इंटरलॉकिंग, सीसी रोड और नालियों के निर्माण पर खास फोकस रहेगा. साथ ही आधुनिक निर्माण तकनीक के साथ सड़कें और जलनिकासी प्रणाली बनाई जाएंगी. इसके लिए त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की व्यवस्था की जा रही है. ये सभी निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे.

यहां बनेंगी सड़केंः सीएम योगी मीडिया सेल के अनुसार, लखनऊ के बक्शी का तालाब, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और वाराणसी के पिंडरा, नारायणपुर, सारनाथ समेत कई क्षेत्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके अलावा वाराणसी में विकास खंड पिंडरा, नारायणपुर, सारनाथ, सरसौली वार्ड समेत विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्य किए जाएंगे. जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-फिक्की की बैठक में बोले सीएम योगी- उत्तर प्रदेश अब 'बीमारू' नहीं, बन चुका है ग्रोथ इंजन

लखनऊः वाराणसी और लखनऊ में लोगों को जाम से राहत और बेहतर संपर्क सुविधा के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दोनों प्रमुख शहरों में 100 से अधिक सड़कें बनाने की योजना तैयार की गई है. यह निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत किया जाएगा.

इसके तहत सीसी रोड, इंटरलॉकिंग और नालियों का निर्माण बड़े पैमाने पर कराया जाएगा. इन कार्यों के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यदायी संस्था के रूप में नियुक्त किया गया है. निर्माण कार्यों की शुरुआत पर्यावरणीय मंजूरी और सभी आवश्यक वैधानिक स्वीकृतियां मिलने के बाद की जाएगी. सरकार की ओर से लखनऊ और वाराणसी के जिलाधिकारियों को इस योजना को शुरू करने के लिए पत्र भेज दिया गया है.


इंटरलॉकिंग, सीसी रोड और नालियों के निर्माण पर फोकसः मुख्यमंत्री की आधिकारिक मीडिया सेल ने यह जानकारी दी है. जिसके अनुसार, लखनऊ में 25 और वाराणसी में 77 प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इन कार्यों के लिए नियमानुसार मंजूरी और प्रक्रिया का पालन अनिवार्य रहेगा. इंटरलॉकिंग, सीसी रोड और नालियों के निर्माण पर खास फोकस रहेगा. साथ ही आधुनिक निर्माण तकनीक के साथ सड़कें और जलनिकासी प्रणाली बनाई जाएंगी. इसके लिए त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की व्यवस्था की जा रही है. ये सभी निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे.

यहां बनेंगी सड़केंः सीएम योगी मीडिया सेल के अनुसार, लखनऊ के बक्शी का तालाब, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और वाराणसी के पिंडरा, नारायणपुर, सारनाथ समेत कई क्षेत्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके अलावा वाराणसी में विकास खंड पिंडरा, नारायणपुर, सारनाथ, सरसौली वार्ड समेत विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्य किए जाएंगे. जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-फिक्की की बैठक में बोले सीएम योगी- उत्तर प्रदेश अब 'बीमारू' नहीं, बन चुका है ग्रोथ इंजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.