लखनऊ : आयकर विभाग के कार्यालय में 2 अफसरों में मारपीट के मामले में नया वीडियो सामने आया है. शनिवार को यह वीडियो आईआरएस अफसर योगेंद्र मिश्रा की ओर से जारी किया गया. उन्होंने दावा किया कि यह वीडियो घटना वाले दिन (29 मई) का है. पुलिस ने उन्हें विभाग के ही कार्यालय में 5 घंटे तक बैठाए रखा. रोके जाने का कारण पूछने पर वे कोई जवाब नहीं दे पाए. बाद में उनका एक मोबाइल फोन भी छीन लिया गया.
एक मिनट 28 सेकेंड के इस वीडियो में कार्यालय के बाहर सुरक्षा कर्मी-पुलिस समेत 5 लोग खड़े नजर आ रहे हैं. जबकि योगेंद्र शर्मा उनके वीडियो बना रहे हैं. योगेंद्र खुद को रोके जाने पर नाराजगी जताते हुए सवाल भी पूछ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
योगेंद्र- बताइए, क्या आदेश है सर का?.
सुरक्षाकर्मी- कुछ नहीं, बस आप बैठिए यहां पर, जैसे ही उधर से सर बुलाएंगे...
योगेंद्र- कितनी देर में बुलाएंगे?.
सुरक्षाकर्मी-जैसे ही उधर से सर बुलाएंगे, मैं आपको बता दूंगा सर.
योगेंद्र-तो ये बताइए मैं नीचे जा सकता हूं?.
सुरक्षाकर्मी-नहीं सर अभी नहीं.
योगेंद्र-क्यों नहीं जा सकता?.
सुरक्षाकर्मी-जैसे सर बोलेंगे, मिल के जाएंगे.
योगेंद्र- आपको ये पता है कि इललीगल डिटेंशन (अवैध हिरासत) होता है, आप अपना नाम बताइए जरा.
पास खड़ा पुलिसकर्मी- अरे नाम से क्या करना है आपको.
योगेंद्र- नाम से ही तो करना है.
पुलिसकर्मी-बता रहे हैं तो आप काम करिए.
योगेंद्र- कल को मेरे साथ कोई दुर्घटना हो जाए, रास्ते में जाते समय मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाए. ट्रक उस पर चढ़ जाए. कुछ गुंडे आकर आक्रमण कर दें तो कौन उसकी जिम्मेदारी लेगा, क्या आप लेंगे?.
सुरक्षाकर्मी-कोई किसी की जिम्मेदारी नहीं ले सकता है.
योगेंद्र- मेरा तो अभी झगड़ा हुआ है न. कोई नटोरियस आदमी हमारे साथ कुछ बुरा कर दे तो आप लेंगे जिम्मेदारी?.
पुलिसकर्मी-तो इसी बात के लिए तो हो रहा है. अधिकारी आदेश देंगे तो उसी हिसाब से करेंगे.
योगेंद्र- अधिकारी का रिटेन में आदेश ले आओ.
पुलिसकर्मी-अरे, इंतजार करिए. बैठिए आप.
योगेंद्र- नहीं आप हमको रोक नहीं सकते हैं, ठीक है, बैठ रहा हूं मैं.
योगेंद्र- मुझे एक पेपर दो, मैं लिख...
पुलिसकर्मी-इसी में बैठिए, पेपर दे रहे हैं.
'मुझे पुलिस आयुक्त से नहीं मिलने दिया गया' : शनिवार को योगेंद्र मिश्रा ने मीडिया को यह वीडियो भेजकर कई आरोप लगाए. कहा कि घटना के दिन उन्हें आयकर विभाग के कार्यालय में बैठाए रखा गया. उनका एक मोबाइल भी छीन लिया गया था. पीसीसी ने मुझे जांच के नाम पर कार्यालय में शाम 7:00 बजे तक बैठाए रखा जिससे मैं अपने साथ हुई घटना की शिकायत कई जाकर न कर सकूं. सीनियर अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर को यह बताया कि मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जब इससे वह सहमत हो गए तो मुझे ऑफिस छोड़ने की इजाजत मिली. मैं इस घटना के बाद तुरंत ही पुलिस आयुक्त से मिलना चाहता था लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया.

'मुझे बिल्डिंग में ही अरेस्ट करने की तैयारी थी' : योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस पूरी घटना का अमरेश तिवारी सर गवाह हैं. उन्होंने मुझे किसी तरह इस बिल्डिंग से मुक्त कराया, वर्ना मुझे बिल्डिंग में ही अरेस्ट करने की तैयारी थी. गौरव गर्ग समेत कई लोगों के भ्रष्टाचार के बारे में अफसरों को जानकारी दी थी. डिजिटल ट्रेनिंग हेड क्वार्टर पर यह शिकायत गौरव के पास ही जाती थी. यहां से वह इस शिकायत को वापस भेज देते थे. मैंने इसे लेकर आरटीआई भी डाली, लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई.
घटना के दूसरे ही दिन सुबह 2 पुलिस कांस्टेबल मुझे गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर पहुंच गए थे. उन्होंने भ्रष्टाचार और विभाग में चल रहे गतिविधियों के बारे में हर लेवल पर बताया है. उन्होंने कहा कि शनिवार को मैं खुद फेसबुक पर लाइव आकर विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार और इस पूरी घटना के बारे में अपनी बात रखूंगा.
अब पढ़िए क्या है पूरा मामला : लखनऊ के हजरतगंज स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में 29 मई को आईआरएस गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा में मारपीट हो गई थी. गौरव गर्ग ने चेहरे पर मुक्के बरसाने के साथ ही जूते से प्राइवेट पार्ट पर हमला करने का आरोप लगाया था. कहा था कि क्रिकेट मैच न खिलाने को लेकर हुए विवाद में उनके साथ मारपीट की गई. मामले में योगेंद्र मिश्रा की पत्नी नेहा द्विवेदी ने भी कमिश्नर से मिलकर जांच कराने की बात कही थी. उनका कहना था कि गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी आईपीएस हैं. इसी के प्रभाव में आकर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें : आईआरएस गौरव गर्ग ने पुलिस को दिया स्टेटमेंट; कहा- मुक्का लगते ही दांत हिलने लगा, सुनाई देना बंद हो गया
यह भी पढ़ें : असिस्टेंट कमिश्नर ने IRS गौरव गर्ग को कमरे में बंदकर पीटा; लखनऊ के इनकम टैक्स कार्यालय में भिड़े 2 सीनियर अफसर
यह भी पढ़ें : ज्वाइंट कमिश्नर ने IRS अफसर के प्राइवेट पार्ट पर मारे जूते; चेहरे पर बरसाए मुक्के, नाक-कान से बहने लगा खून
यह भी पढ़ें : लखनऊ में IPS रविना त्यागी के पति IRS गौरव गर्ग पर हमले का मामला; ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड, बंगाल-सिक्किम अटैच
यह भी पढ़ें : IRS अधिकारी गौरव गर्ग ने पुलिस को बताई पूरी कहानी; लखनऊ में 29 मई को क्या हुआ था, कैसे-क्यों योगेंद्र मिश्रा ने पीटा
यह भी पढ़ें : IRS अफसर से मारपीट मामला; आरोपी सीनियर ज्वाइंट कमिश्नर के परिवार वालों ने किया बड़ा खुलासा, दोबारा मेडिकल कराने की मांग