ETV Bharat / state

दिल्ली NCR में मानसून की आहट, कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश, देखिए तस्वीरें - DELHI NCR RAIN

मौसम विभाग ने आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. इससे पहले लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही थी.

दिल्ली में बारिश होने की संभावना
दिल्ली में बारिश होने की संभावना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 23, 2025 at 7:40 AM IST

Updated : June 23, 2025 at 2:27 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम बदल गया है. आसमान से बौछारें गिर रही है. कई इलाकों में तेज बारिश ने गर्मी से राहत दी है. माना जा रहा है कि 24 जून से दिल्ली में मानसून की एंट्री हो सकती है. उससे पहले बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से सोमवार और मंगलवार के लिए बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

दिल्ली में झमाझम बारिश (SOURCE" E)

मौसम विभाग की तरफ से कहा गया था कि सोमवार को दिन में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

हवा 'संतोषजनक' श्रेणी में: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 91 दर्ज किया गया, जो कि संतोषजनक श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 112, गुरुग्राम में 267, गाजियाबाद में 90, ग्रेटर नोएडा में 114 और नोएडा में एक्यूआई 101 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो द्वारका सेक्टर 8 में 108, जहांगीरपुरी में 130, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 126, मुंडका में 144, नरेला में 103, रोहिणी में 106, सोनिया विहार में 126 और वजीरपुर में एक्यूआई 128 दर्ज किया गया है.

दिल्ली में सात दिनों के मौसम पर आईएमडी की रिपोर्ट
दिल्ली में सात दिनों के मौसम पर आईएमडी की रिपोर्ट (IMD)

इन इलाकों में 100 के नीचे एक्यूआई: इसके अलावा अलीपुर में 93, आनंद विहार में 90, अशोक विहार में 86, आया नगर में 84, मथुरा रोड में 97, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 69, दिलशाद गार्डन में 82, आईटीओ में 82, लोधी रोड में 70, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 68, मंदिर मार्ग में 70, नजफगढ़ में 74, नेहरू नगर में 84, एनएसआईटी द्वारका में 65, ओखला फेज 2 में 93, पटपड़गंज में 95, पंजाबी बाग में 77, शादीपुर में 88, सिरी फोर्ट में 90, श्री अरविंदो मार्ग में 69 और विवेक विहार में एक्यूआई 77 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में ऑर्टिफिशियल रेन के पायलट प्रोजेक्ट को मौसम विभाग से मिली मंजूरी, मंत्री ने कहा- हमारी तैयारी पूरी

जम्मू कश्मीर: घाटी में पड़ रही है रिकॉर्डतोड़ गर्मी, स्कूलों में 10 दिनों की छुट्टी का ऐलान

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम बदल गया है. आसमान से बौछारें गिर रही है. कई इलाकों में तेज बारिश ने गर्मी से राहत दी है. माना जा रहा है कि 24 जून से दिल्ली में मानसून की एंट्री हो सकती है. उससे पहले बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से सोमवार और मंगलवार के लिए बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

दिल्ली में झमाझम बारिश (SOURCE" E)

मौसम विभाग की तरफ से कहा गया था कि सोमवार को दिन में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

हवा 'संतोषजनक' श्रेणी में: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 91 दर्ज किया गया, जो कि संतोषजनक श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 112, गुरुग्राम में 267, गाजियाबाद में 90, ग्रेटर नोएडा में 114 और नोएडा में एक्यूआई 101 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो द्वारका सेक्टर 8 में 108, जहांगीरपुरी में 130, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 126, मुंडका में 144, नरेला में 103, रोहिणी में 106, सोनिया विहार में 126 और वजीरपुर में एक्यूआई 128 दर्ज किया गया है.

दिल्ली में सात दिनों के मौसम पर आईएमडी की रिपोर्ट
दिल्ली में सात दिनों के मौसम पर आईएमडी की रिपोर्ट (IMD)

इन इलाकों में 100 के नीचे एक्यूआई: इसके अलावा अलीपुर में 93, आनंद विहार में 90, अशोक विहार में 86, आया नगर में 84, मथुरा रोड में 97, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 69, दिलशाद गार्डन में 82, आईटीओ में 82, लोधी रोड में 70, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 68, मंदिर मार्ग में 70, नजफगढ़ में 74, नेहरू नगर में 84, एनएसआईटी द्वारका में 65, ओखला फेज 2 में 93, पटपड़गंज में 95, पंजाबी बाग में 77, शादीपुर में 88, सिरी फोर्ट में 90, श्री अरविंदो मार्ग में 69 और विवेक विहार में एक्यूआई 77 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में ऑर्टिफिशियल रेन के पायलट प्रोजेक्ट को मौसम विभाग से मिली मंजूरी, मंत्री ने कहा- हमारी तैयारी पूरी

जम्मू कश्मीर: घाटी में पड़ रही है रिकॉर्डतोड़ गर्मी, स्कूलों में 10 दिनों की छुट्टी का ऐलान

Last Updated : June 23, 2025 at 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.