ETV Bharat / state

बिहार के कई जिलों में बारिश, आज इन जिलों के लिए येलो अलर्ट.. रहें सावधान - BIHAR WEATHER

बिहार में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है. जानें कितने दिनों तक राहत के आसार...

BIHAR WEATHER
बिहार में बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : March 17, 2025 at 10:58 AM IST

3 Min Read

पटना: होली के बाद बिहार में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों में तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई थी. हालांकि अब राहत के संकेत मिल रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में रविवार को हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 मार्च को दक्षिण बिहार के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.

तापमान में आई गिरावट: पिछले चार से पांच दिनों में बिहार के तापमान में तेजी से वृद्धि हुई थी. कई जिलों में पारा 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा था. वहीं अब राहत मिलने के संकेत हैं और सोमवार को तापमान में हल्की गिरावट रहने की संभावना है.

बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश और बादल छाए रहने की चेतावनी दी है. आने वाले तीन से चार दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री कम होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. रविवार को राजधानी पटना के अलावा लखीसराय, जमुई, बांका, भोजपुर, अरवल, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, भागलपुर और मुंगेर में हल्की वर्षा दर्ज की गई, इसके परिणामस्वरूप तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई.

येलो अलर्ट जारी: सोमवार को मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, भागलपुर, मुंगेर खगड़िया और बेगूसराय शामिल हैं. इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के जैसे उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है. यह समुद्र तल से 3.8 किलोमीटर से 5.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है. ये 19 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर असर डालेगा. जिसके असर से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होगी और बिहार में भी तापमान कम होगा.

तापमान में गिरावट का असर: रविवार को राज्य में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. बिहार के बांका जिले में सर्वाधिक 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जबकि राजधानी पटना में पारा 4.2 डिग्री गिरकर 32.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान सहरसा के अगवानपुर में 16.5 डिग्री रहा. इससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार के मौसम में बदलाव शुरू हो चुका है और अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.

पढ़ें-बिहार में होली की मस्ती के साथ बढ़ेगा तापमान, तेज धूप में लोगों के छूटेंगे पसीने

पटना: होली के बाद बिहार में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों में तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई थी. हालांकि अब राहत के संकेत मिल रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में रविवार को हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 मार्च को दक्षिण बिहार के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.

तापमान में आई गिरावट: पिछले चार से पांच दिनों में बिहार के तापमान में तेजी से वृद्धि हुई थी. कई जिलों में पारा 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा था. वहीं अब राहत मिलने के संकेत हैं और सोमवार को तापमान में हल्की गिरावट रहने की संभावना है.

बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश और बादल छाए रहने की चेतावनी दी है. आने वाले तीन से चार दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री कम होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. रविवार को राजधानी पटना के अलावा लखीसराय, जमुई, बांका, भोजपुर, अरवल, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, भागलपुर और मुंगेर में हल्की वर्षा दर्ज की गई, इसके परिणामस्वरूप तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई.

येलो अलर्ट जारी: सोमवार को मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, भागलपुर, मुंगेर खगड़िया और बेगूसराय शामिल हैं. इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के जैसे उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है. यह समुद्र तल से 3.8 किलोमीटर से 5.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है. ये 19 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर असर डालेगा. जिसके असर से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होगी और बिहार में भी तापमान कम होगा.

तापमान में गिरावट का असर: रविवार को राज्य में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. बिहार के बांका जिले में सर्वाधिक 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जबकि राजधानी पटना में पारा 4.2 डिग्री गिरकर 32.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान सहरसा के अगवानपुर में 16.5 डिग्री रहा. इससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार के मौसम में बदलाव शुरू हो चुका है और अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.

पढ़ें-बिहार में होली की मस्ती के साथ बढ़ेगा तापमान, तेज धूप में लोगों के छूटेंगे पसीने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.