मुंगेर: वियतनाम में आयोजित बेस्ट लैटिन डांस फेस्टिवल एशिया प्रोग्राम में मुंगेर के हवेली खड़गपुर निवासी यश चौधरी ने अपने डांस कौशल से बिहार का नाम रोशन किया है. यश ने बेस्ट डांसर का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने बेहतर प्रस्तुति के जरिए अन्य देशों के प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
उड़ीसा में माता-पिता के साथ रहते हैं यश: हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी चौक उत्तर बाजार निवासी स्वर्गीय जितेंद्र प्रसाद चौधरी के पौत्र यश चौधरी उड़ीसा में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. यश ने राज्य स्तर पर कई नृत्य प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा से सभी को कायल किया है. वो उड़ीसा के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और टीवी रियलिटी शो में अपने डांस से खास पहचान बना चुके हैं.
टीवी रियलिटी शो की तैयारी कर रहे यश: यश वियतनाम से वापस भारत लौटे हैं. वे फिलहाल उड़ीसा में अपने माता-पिता के साथ हैं और मुंबई में टीवी रियलिटी शो की तैयारी में जुटे हुए हैं. साल 2024 में बेंगलुरु में आयोजित इंटरनेशनल डांस प्रतियोगिता में यश ने पहला स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. यश की इस उपलब्धि से हवेली खड़गपुर स्थित पैतृक घर में परिवार के सदस्य काफी खुश है.
''यश की उपलब्धि पर परिवार के साथ समाज को बहुत गर्व हो रहा है''. सुभाष चौधरी, चाचा
हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रहे लोग: बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब बिहार का नाम रोशन हुआ है. इससे पहले भी बिहार के लोगों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है. हाल ही मैं बीएयू के छात्र देबजीत चक्रवर्ती का इसरो में वैज्ञानिक के रुप में चयन हुआ है.
ये भी पढ़ें-