यमुनानगर: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर आ रहे हैं. यमुनानगर स्थित दीनबंधू सर छोटूराम थर्मल पावर प्लांट की तीसरी इकाई के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे. यमुनानगर के कैल गांव के पास प्रधानमंत्री के भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है.
थर्मल पावर प्लांट की इकाई का करेंगे शिलान्यास : यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर यमुनानगर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 800 मेगावाट के थर्मल प्लांट की नई इकाई का शिलान्यास करेंगे. साथ ही 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बीपीसीएल प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे.
लगभग 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद : बीपीसीएल प्लांट यमुनानगर के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है. यहां तीन डेयरी प्लांट हैं, जिनसे निकलने वाले गोबर का प्रबंधन किया जाएगा. यह प्लांट एक दिन में 100 टन गोबर और 125 टन कचरे से बायोगैस का उत्पादन करेगा. रैली में 42 विधानसभा क्षेत्रों से लगभग 50,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. पंचकूला, अंबाला, कैथल, पानीपत, सोनीपत, करनाल और गोहाना से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, लोकसभा व राज्यसभा सांसद, विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
पीएम के आगमन के लिए 3 हजार जवान तैनात : यमुनानगर की जनता में प्रधानमंत्री के आगमन पर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के 3 हजार से भी ज्यादा जवान तैनात हैं. आमजन की सुगम आवाजाही के लिए कुल 75 प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, जिनमें से 51 गेट महिलाओं तथा 24 गेट पुरुषों के लिए आरक्षित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : यमुनानगर में माइनिंग माफिया की गुंडागर्दी: पुलिस पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, एक पुलिसकर्मी गंभीर घायल
इसे भी पढ़ें : 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी आयेंगे हिसार, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी रहेंगे तैनात, जानें क्या है पूरा डिटेल