ETV Bharat / state

बीएससी की परीक्षा में बंटा गलत पेपर, प्रबंधन के फूले हाथ पांव, गलती सुधारने 2 घंटे बाद शुरु की परीक्षा - WRONG PAPER DISTRIBUTED

जांजगीर चांपा के ठाकुर छेदी लाल बैरिस्टर महाविद्यालय में गलत पेपर बांटने का मामला सामने आया है.

Wrong paper distributed in BSc exam
बीएससी की परीक्षा में बंटा गलत पेपर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 7, 2025 at 4:57 PM IST

Updated : April 7, 2025 at 7:19 PM IST

3 Min Read

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिला के ठाकुर छेदी लाल बैरिस्टर महाविद्यालय में तीन घंटे के पेपर को पांच घंटे में पूरा कराया गया.क्योंकि पेपर के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई थी. दरअसल बीएससी सेकंड ईयर के इंग्लिश पेपर में न्यू कोर्स के छात्रों को ओल्ड कोर्स का पेपर बांट दिया गया.जब परीक्षार्थियों ने पेपर आउट ऑफ कोर्स की बात प्रबंधन से कही तब प्रबंधन की नींद टूटी.इसके बाद 197 परीक्षार्थियों को नया पेपर फोटो कॉपी कराने के बाद बांटा गया.इसलिए ये परीक्षा दो घंटे देरी से शुरु हुई.

न्यू कोर्स वालों को ओल्ड कोर्स का पेपर : स्वर्गीय नंद कुमार पटेल विश्व विद्यालय के अंतर्गत आने वाला टीसीएल महाविद्यालय में सुबह 7 से 10 बजे तक बीएससी सेकंड ईयर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा तय थी. निर्धारित समय में सभी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में उपस्थित हो गए और तय समय में पेपर का बंडल खोल कर बांट दिया गया. लेकिन पेपर देखने के बाद बीएससी न्यू कोर्स वाले 197 परीक्षार्थियों के हाथ पैर फूल गए. परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र को आउट ऑफ कोर्स कहते हुए आपत्ति दर्ज कराई.

Wrong paper distributed in BSc exam
न्यू की जगह ओल्ड कोर्स का पेपर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

प्रश्न पत्र का परीक्षण करने पर बीएससी न्यू कोर्स को स्थान पर बीएससी ओल्ड कोर्स के प्रश्न पत्र बांटना पाया गया. इस त्रुटि की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को दी गई. इसके बाद सभी छात्र छात्राओं को फोटो कॉपी करके प्रश्न पत्र बांटे गए. इस पूरी प्रक्रिया में 2 घंटा का समय बीत गया. जिसके कारण परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 किया गया.सुबह परीक्षा देने गए छात्र पांच घंटे तक सेंटर में बैठे रहे.

बीएससी की परीक्षा में बंटा गलत पेपर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

प्रिंटिग वाले पर फूटा ठीकरा : महाविद्यालय के परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र वितरण होने के मामले में जब कॉलेज के प्राचार्य से बात की गई. तो उन्होंने अपनी गलती मानने से इनकार करते हुए,प्रिंटिंग वाले पर सारा ठीकरा फोड़ दिया. साथ ही साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन की जानकारी में परीक्षा होने की बात कही. महाविद्यालय की परीक्षा में प्रश्न पत्र वितरण के दौरान आई लापरवाही से विद्यार्थियों में आक्रोश है. बोनस अंक देने की मांग कर रहे हैं. बीएससी द्वितीय वर्ष के प्रश्न पत्र में आई गड़बड़ी से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. लापरवाही कहां से हुई इसकी जांच की मांग की जा रही है.

तालाबों की सफाई का बड़ा अभियान, नगरपालिकाध्यक्ष ने की पानी में उतरकर सफाई, लोगों को दिया बड़ा संदेश

कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, नाराज भीड़ ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज, शॉर्ट पीएम में दुष्कर्म की पुष्टि

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, खनि निरीक्षक बनने का मौका

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिला के ठाकुर छेदी लाल बैरिस्टर महाविद्यालय में तीन घंटे के पेपर को पांच घंटे में पूरा कराया गया.क्योंकि पेपर के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई थी. दरअसल बीएससी सेकंड ईयर के इंग्लिश पेपर में न्यू कोर्स के छात्रों को ओल्ड कोर्स का पेपर बांट दिया गया.जब परीक्षार्थियों ने पेपर आउट ऑफ कोर्स की बात प्रबंधन से कही तब प्रबंधन की नींद टूटी.इसके बाद 197 परीक्षार्थियों को नया पेपर फोटो कॉपी कराने के बाद बांटा गया.इसलिए ये परीक्षा दो घंटे देरी से शुरु हुई.

न्यू कोर्स वालों को ओल्ड कोर्स का पेपर : स्वर्गीय नंद कुमार पटेल विश्व विद्यालय के अंतर्गत आने वाला टीसीएल महाविद्यालय में सुबह 7 से 10 बजे तक बीएससी सेकंड ईयर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा तय थी. निर्धारित समय में सभी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में उपस्थित हो गए और तय समय में पेपर का बंडल खोल कर बांट दिया गया. लेकिन पेपर देखने के बाद बीएससी न्यू कोर्स वाले 197 परीक्षार्थियों के हाथ पैर फूल गए. परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र को आउट ऑफ कोर्स कहते हुए आपत्ति दर्ज कराई.

Wrong paper distributed in BSc exam
न्यू की जगह ओल्ड कोर्स का पेपर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

प्रश्न पत्र का परीक्षण करने पर बीएससी न्यू कोर्स को स्थान पर बीएससी ओल्ड कोर्स के प्रश्न पत्र बांटना पाया गया. इस त्रुटि की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को दी गई. इसके बाद सभी छात्र छात्राओं को फोटो कॉपी करके प्रश्न पत्र बांटे गए. इस पूरी प्रक्रिया में 2 घंटा का समय बीत गया. जिसके कारण परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 किया गया.सुबह परीक्षा देने गए छात्र पांच घंटे तक सेंटर में बैठे रहे.

बीएससी की परीक्षा में बंटा गलत पेपर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

प्रिंटिग वाले पर फूटा ठीकरा : महाविद्यालय के परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र वितरण होने के मामले में जब कॉलेज के प्राचार्य से बात की गई. तो उन्होंने अपनी गलती मानने से इनकार करते हुए,प्रिंटिंग वाले पर सारा ठीकरा फोड़ दिया. साथ ही साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन की जानकारी में परीक्षा होने की बात कही. महाविद्यालय की परीक्षा में प्रश्न पत्र वितरण के दौरान आई लापरवाही से विद्यार्थियों में आक्रोश है. बोनस अंक देने की मांग कर रहे हैं. बीएससी द्वितीय वर्ष के प्रश्न पत्र में आई गड़बड़ी से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. लापरवाही कहां से हुई इसकी जांच की मांग की जा रही है.

तालाबों की सफाई का बड़ा अभियान, नगरपालिकाध्यक्ष ने की पानी में उतरकर सफाई, लोगों को दिया बड़ा संदेश

कार में मिली बच्ची की डेड बॉडी, नाराज भीड़ ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज, शॉर्ट पीएम में दुष्कर्म की पुष्टि

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, खनि निरीक्षक बनने का मौका

Last Updated : April 7, 2025 at 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.