धमतरी: कुश्ती का क्रेज युवा वर्ग में काफी बढ़ने लगा है. धमतरी के दंगल में राज्यभर के पहलवानों ने दमखम दिखाया और अपने विपक्षी को धूल चटा दिया. छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में इंडोर हॉल स्टेडियम में आयोजित इस दंगल में राज्यभर के पहलवानों ने हिस्सा लिया. करीब 60 से 70 पहलवान दंगल में शामिल होने पहुंचे थे. खास बात यह रही कि 15 साल के बालक बालिका पहलवानों ने भी इस आयोजन में शिरकत की. धमतरी के इस अखाड़े में सेलेक्शन होने के बाद नागपुर में होने वाले नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान हिस्सा लेंगे.
धमतरी में प्रदेशभर के कुश्ती पहलवान: ओलंपिक में भारतीय पहलवानों के कुश्ती में बेहतर प्रदर्शन के बाद युवा इस खेल के प्रति आकर्षित हो रहे है. यही वजह है कि अब जगह जगह कुश्ती का आयोजन किया जाता है ताकि प्रतिभागी इसमे हिस्सा ले सके और अपने राज्य और जिले का नाम रोशन कर सके. इसी को देखते हुए कुश्ती संघ ने धमतरी में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया है. जिसमे राज्यभर के पहलवान धमतरी पहुंचे. राज्यभर से आये पहलवानों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. कुछ ऐसे भी पहलवान देखने को मिले जो नेशनल खेल चुके है और कुश्ती के नए नए गुर देखने धमतरी पहुंचे.
कुश्ती में हिस्सा लेने पहुंची धमतरी की रुचि साहू बताती है कि खेल काफी कठिन है. इसके लिए रूटिन बनाना भी उतना ही कठिन होता है. पहलवानों को तैयार करना है, तो अच्छे कोच की जरूरत है. जब तक अच्छे कोच नहीं होंगे, तब तक अच्छे पहलवान तैयार नहीं होंगे. वही खेल खेलने से उनका शरीर भी फिट रहता है. राज्यस्तर में जीत हासिल की हूं. नेशनल में जाने की तैयारी है.

दुर्ग से कुश्ती देखने धमतरी पहुंची हूं. कुश्ती देखने से बहुत कुछ सीखने मिलता है. कुश्ती के कई टेक्नीक देखने को मिलते हैं. 6 महीने से कुश्ती खेल रही हूं. एक नेशनल खेल चुकी हूं. -नेहा सेन, दर्शक दुर्ग
20 और 21 जून को नागपुर में दंगल: वही कुश्ती संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू ने बताया कि धमतरी कुश्ती संघ की मांग पर इस बार धमतरी में पहलवानों का दंगल कार्यक्रम रखा गया. जिसमें प्रदेशभर के 60 से 70 बालक बालिका पहलवान और उनके कोच पहुंचे है. पहलवानों का सेलेक्शन होने के बाद नागपुर में होने वाले दो दिवसीय दंगल में जीते हुए खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. 20 और 21 जून को नागपुर के दंगल में धमतरी से जीते हुए पहलवान दमखम दिखाएंगे.
