पलवल/जींद: हरियाणा सरकार ने ओलंपिक 2024 में हार के बावजूद विनेश फोगाट को सम्मानित करने की बात कही थी. इस वादे को पिछले दिनों विधानसभा में विनेश फोगाट ने सरकार को याद दिलाया था.इसके बाद राज्य सरकार ने फोगाट को सरकारी आवास, नौकरी और 4 करोड़ की राशि का ऑप्शन दिया था. विनेश ने 4 करोड़ की राशि का ऑप्शन चुना था. अब हरियाणा सरकार ने 4 करोड़ की राशि कैश विनेश फोगाट को दे दिया है. इसकी पुष्टि खुद विनेश ने अपने X अकाउंट के जरिए की है. साथ ही खेल मंत्री गौरव गौतम ने भी कहा है कि हरियाणा सरकार ने अपना वादा निभाया है.
आखिर विनेश क्या करेगी इस राशि का: ऐसे में अब लोगों के जेहन में ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार विनेश फोगाट इतनी बड़ी राशि का क्या करेंगी. इसका खुलासा भी विनेश ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट के जरिए किया है. विनेश ने पोस्ट के जरिए क्लियर किया है कि वो इस राशि से अंतरराष्ट्रीय लेवल की खेल अकैडमी की स्थापना करेगी.
खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले—यही असली जीत है।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) April 11, 2025
मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है—प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौंसला।
अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का।
एक जनप्रतिनिधि होने के नाते और जिस संघर्ष का मैं हिस्सा रही हूँ उसे देखते हुए मेरी ज़िम्मेदारियाँ अब सिर्फ एक खिलाड़ी की…
विनेश ने X पर किया पोस्ट: दरअसल, विनेश ने अपने पोस्ट में लिखा है कि "खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले, यही असली जीत है. मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है-प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौंसला. अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते और जिस संघर्ष का मैं हिस्सा रही हूं. उसे देखते हुए मेरी जिम्मेदारियां अब सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन हजारों सपनों की हैं, जो खेल के जरिए एक सुरक्षित वातावरण में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. यह हमेशा मेरा सपना रहा है कि मैं अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं और अच्छा खेल वातावरण दे सकूं."
अपने पोस्ट के जरिए विनेश ने किया क्लियर: आगे विनेश ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "अब वह समय आ गया है. सर्व-समाज और हरियाणा सरकार द्वारा मुझे ओलंपिक्स में मेरे प्रदर्शन के लिए जो मान-सम्मान दिया गया है मैं उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी. सरकार द्वारा दी जाने वाली यह पुरस्कार राशि केवल एक इनाम नहीं है. यह एक अवसर है, एक जरिया है. उस सपने को साकार करने का, जो मैं सालों से देखती आ रही हूं. इसलिए इस पुरस्कार राशि का उपयोग अंतरराष्ट्रीय लेवल की खेल अकैडमी की स्थापना में किया जाएगा, जहां युवा खिलाड़ी बेहतरीन संसाधनों के साथ अपनी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें. एक ऐसी अकैडमी जहां युवा खिलाड़ी न सिर्फ संसाधनों की कमी से मुक्त हों, बल्कि उन्हें वो सम्मान और प्रेरणा भी मिले जो हर मेहनती खिलाड़ी का अधिकार है. इसीलिए मुझे आप सब के सहयोग की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि यह सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका सपना है और इसे पूरा करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है."
हरियाणा सरकार ने किया वादा पूरा: वहीं, इस बारे में खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा है कि, " सीएम ने विनेश से किया वायदा पूरा किया है. विनेश ने जो मांग की वह सरकार ने पूरी की. 4 करोड़ रुपए की राशि और प्लॉट देने का फैसला लिया गया है. प्रदेश सरकार की खेल नीति बहुत अच्छी है. खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है."
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने सरकारी नौकरी और प्लॉट का ऑफर ठुकराया, चार करोड़ रुपए कैश पर हुई राजी