झज्जर: जिले के मांडौठी गांव में एक पहलवान की जघन्य हत्या का मामला सामने आया है. पहलवान को आरोपियों ने पहले गोली मारी, उसके बाद चक्की के पाट उसके गले में बांधकर कुएं में धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के 7 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. दरअसल आरोपी को शक था कि उसकी भाभी के साथ पहलवान का अफेयर है, जिसके चलते आरोपी ने पहलवान की हत्या कर दी.
27 मार्च को लापता हुआ था पहलवान : दरअसल, 27 मार्च को राकेश उर्फ घुघू पहलवान लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद 29 मार्च को घुघू पहलवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर उसे लापता करने का शक जताया. जिसके बाद आरोपी देवेंद्र से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया.
कुएं से बरामद हुआ पहलवान का शव : एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी देवेंद्र उर्फ सोनू को शक था कि घुघू पहलवान का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध है. अवैध संबंधों के शक में ही उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. उसने राकेश को पहले खेतों में बुलाया और बाद में उसे पीछे से गोली मार दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में पत्थर से बांध कर शव को फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त पर गांव के खेतों में बने कुएं से मृतक पहलवान का शव बरामद कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी : एसीपी दिनेश ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़े गए आरोपी को पुलिस आज बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश करेगी और उसके रिमांड की अपील की जाएगी. ताकि वारदात के समय इस्तेमाल किये गए हथियार बरामद किए जा सके.
इसे भी पढ़ें : करनाल में मामूली विवाद में पूर्व फौजी की हत्या, 2 घायल
इसे भी पढ़ें : घरेलू कलह में पति ने पत्नी का बेरहमी से किया कत्ल, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, 2 महीने पहले ही बनी थी मां