ETV Bharat / state

गर्मी में ऐसे हो रही भगवान की आराधना और सेवा, मंदिरों में ठाकुर जी के लिए एसी-कूलर और शीतल पेय जल की व्यवस्था - WORSHIP OF THAKURJI IN SUMMER

बढ़ती गर्मी में भगवान की विशेष पूजा और भोग लगाए जा रहे हैं. मंदिर में भगवान के लिए गर्मी से राहत देने की व्यवस्था है.

गर्मी में ऐसे हो रही भगवान की आराधना और सेवा
गर्मी में ऐसे हो रही भगवान की आराधना और सेवा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 26, 2025 at 9:34 AM IST

2 Min Read

हिसार: इन दिनों मौसम परिवर्तनशील चल रहा है. कभी गर्मी तो कभी बारिश. बढ़ती गर्मी के चलते लोग ठंडे पेय पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, तेज गर्मी के कारण मंदिरों में भगवान को भी ठंडी चीजों का भोग लगाया जा रहा है. ठाकुर जी को चंदन का लेप किया जा रहा है. गर्मी के चलते प्रदेश वासियों का बेहाल हो चुका है. भीषण गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

ठाकुर जी को लगाया जा रहा चंदन लेप: मंदिरों में भगवान को ठंडी लस्सी अन्य चीजों का भोग लगाया जा रहा है. मंदिर में कूलर-पंखे और एसी की व्यवस्था की गई है. भगवान को शीतल पेयजल पदार्थ के भोग लगाए जा रहे हैं. चंदन के लेप किए जा रहे हैं. हिसार में खजाचियान बाजार में राधा कृष्ण मंदिर, मोदी बाजार में हनुमान मंदिर, देवी भगवान मंदिर में कूलर की व्यवस्था की गई है.

मंदिरों में एसी-कूलर की व्यवस्था
गर्मी में ठाकुर जी की सेवा (Etv Bharat)

मंदिरों में एसी-कूलर की व्यवस्था: खाजाचीयन बाजार स्थित श्री कृष्ण बड़ा मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा के अनुसार ठाकुर जी की प्रतिमा पर चंदन का लेप लगाकर सजाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण को यह मंदिर में चंदन का लेप लगाकर गर्मी से बचाव किया जा रहा है. मान्यता है कि ठाकुर जी को चंदन अनुप्रिया है. इसलिए चंदन का लेप किया जाता है. इसके साथ गर्भगृह में विराजमान भगवान के पास एसी लगाए हैं. साथ कॉटन के गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाए जा रहे हैं. भगवान को ठंडी खीर, रसमलाई के भोग लगाए जा रहे हैं.

मंदिरों में एसी-कूलर की व्यवस्था
शीतल पेय जल और भोग (Etv Bharat)

शीतल पेय जल और ठंडे भोग की व्यवस्था: गर्मी से बचाव के लिए भगवान को नींबू पानी, लस्सी, आम का पना सहित शीतल पदार्थ का भोग रोजाना लगाया जा रहा है. देवी भवन में मंदिर बाला जी को गर्मी से बचाने के लिए दरबार एक गर्भ में एसी लगाए गए हैं. साथ भगवान के लिए ठंडे पेय पदार्थ दिए जा रहे हैं. मोती बाजार के मंदिर में गर्मी से बचाने के लिए इंतजाम किए गए हैं. रमेश कुमार लोहिया ने कहा कि हनुमान मंदिर में एसी लगाए गए हैं. श्याम बाबा मंदिर में 3 एसी लगाए गए हैं.

मंदिरों में एसी-कूलर की व्यवस्था
मंदिरों में एसी-कूलर की व्यवस्था (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें: नौतपा शुरू: आज से 9 दिनों तक भूलकर भी न करें ये काम, जानिए इसका धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व

ये भी पढ़ें: आज 26 मई 2025 का राशिफल: सप्ताह का पहला दिन इन राशियों के लिए होगा खास, पढ़ें भविष्यफल

हिसार: इन दिनों मौसम परिवर्तनशील चल रहा है. कभी गर्मी तो कभी बारिश. बढ़ती गर्मी के चलते लोग ठंडे पेय पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, तेज गर्मी के कारण मंदिरों में भगवान को भी ठंडी चीजों का भोग लगाया जा रहा है. ठाकुर जी को चंदन का लेप किया जा रहा है. गर्मी के चलते प्रदेश वासियों का बेहाल हो चुका है. भीषण गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

ठाकुर जी को लगाया जा रहा चंदन लेप: मंदिरों में भगवान को ठंडी लस्सी अन्य चीजों का भोग लगाया जा रहा है. मंदिर में कूलर-पंखे और एसी की व्यवस्था की गई है. भगवान को शीतल पेयजल पदार्थ के भोग लगाए जा रहे हैं. चंदन के लेप किए जा रहे हैं. हिसार में खजाचियान बाजार में राधा कृष्ण मंदिर, मोदी बाजार में हनुमान मंदिर, देवी भगवान मंदिर में कूलर की व्यवस्था की गई है.

मंदिरों में एसी-कूलर की व्यवस्था
गर्मी में ठाकुर जी की सेवा (Etv Bharat)

मंदिरों में एसी-कूलर की व्यवस्था: खाजाचीयन बाजार स्थित श्री कृष्ण बड़ा मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा के अनुसार ठाकुर जी की प्रतिमा पर चंदन का लेप लगाकर सजाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण को यह मंदिर में चंदन का लेप लगाकर गर्मी से बचाव किया जा रहा है. मान्यता है कि ठाकुर जी को चंदन अनुप्रिया है. इसलिए चंदन का लेप किया जाता है. इसके साथ गर्भगृह में विराजमान भगवान के पास एसी लगाए हैं. साथ कॉटन के गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाए जा रहे हैं. भगवान को ठंडी खीर, रसमलाई के भोग लगाए जा रहे हैं.

मंदिरों में एसी-कूलर की व्यवस्था
शीतल पेय जल और भोग (Etv Bharat)

शीतल पेय जल और ठंडे भोग की व्यवस्था: गर्मी से बचाव के लिए भगवान को नींबू पानी, लस्सी, आम का पना सहित शीतल पदार्थ का भोग रोजाना लगाया जा रहा है. देवी भवन में मंदिर बाला जी को गर्मी से बचाने के लिए दरबार एक गर्भ में एसी लगाए गए हैं. साथ भगवान के लिए ठंडे पेय पदार्थ दिए जा रहे हैं. मोती बाजार के मंदिर में गर्मी से बचाने के लिए इंतजाम किए गए हैं. रमेश कुमार लोहिया ने कहा कि हनुमान मंदिर में एसी लगाए गए हैं. श्याम बाबा मंदिर में 3 एसी लगाए गए हैं.

मंदिरों में एसी-कूलर की व्यवस्था
मंदिरों में एसी-कूलर की व्यवस्था (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें: नौतपा शुरू: आज से 9 दिनों तक भूलकर भी न करें ये काम, जानिए इसका धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व

ये भी पढ़ें: आज 26 मई 2025 का राशिफल: सप्ताह का पहला दिन इन राशियों के लिए होगा खास, पढ़ें भविष्यफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.