ETV Bharat / state

महंगी हुई भगवान की पूजा! 1201 के बदले खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये - PATNA MAHAVIR MANDIR

पटना महावीर मंदिर में एक अप्रैल से मुंडन और सत्यनारायण सहित नैवेद्यम लड्डू की कीमतों में भी वृद्धि हुई है. पढ़ें पूरी खबर

पूजा-पाठ हुई महंगी
पूजा-पाठ हुई महंगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 2, 2025 at 1:44 PM IST

Updated : April 2, 2025 at 1:56 PM IST

2 Min Read

पटना: महंगाई की मार से आम जनता पसीना छोड़ रही है. महंगाई की मार अब मंदिरों तक पहुंच चुकी है. पटना के महावीर मंदिर में हनुमान भक्तों को अब पूजा-पाठ के लिए थोड़ा अधिक पैसा खर्च करना होगा. मंदिर प्रबंधन ने एक अप्रैल से न केवल पूजा-पाठ और जप का रेट बढ़ा दिया है, बल्कि नैवेद्यम लड्डू की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है.

भगवान की पूजा हुई महंगी: पटना के महावीर मंदिर के नैवेद्यम लड्डू प्रसाद के रूप में भक्त लेते हैं. अब इसकी कीमत में 30 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. पहले प्लास्टिक पैक में 350 रुपये और कार्टन (गत्ते) पैक में 330 रुपये प्रति किलो था, लेकिन अब से प्लास्टिक पैक में 380 रुपये और कार्टन में 360 रुपये प्रति किलो हो गई है.

पटना हनुमान मंदिर
पटना हनुमान मंदिर (ETV Bharat)

रुद्राभिषेक के लिए चुकाने होंगे 5610 रुपये: मंदिर में रुद्राभिषेक (तीन घंटे) जो पहले 5100 रुपये में होता था अब इसके लिए 5610 रुपये चुकाने होंगे. सत्यनारायण पूजा पहले 1100 रुपये में होता था लेकिन अब बढ़कर 1201 रुपये हो गई है. हनुमत पूजा जो पहले 2100 रुपये में होती थीं अब इनके लिए 2310 रुपये देने होंगे. मुंडन करवाने की कीमत भी 501 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो गई है.

नैवेद्यम लड्डू
नैवेद्यम लड्डू (ETV Bharat)

प्रसाद नैवेद्यम का रेट बढ़ा: पूजा और प्रसाद की नई दरें लागू होने से गरीब भक्तों में थोड़ी सी उदासी देखने को मिली है. वैसे न्यास समिति का कहना है कि "घी, चीनी और बेसन जैसी चीजों के दाम बढ़ने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है. महावीर मंदिर में चढ़ने वाले प्रसाद नैवेद्यम का रेट भी बढ़ा दिया है. अब रुद्राभिषेक के लिए 5100 रुपए के बदले 5601 रुपए देने होंगे तो सत्यनारायण भगवान की पूजा के लिए 1000 रुपए के बदले 1201 रुपए देने होंगे."

पटना हनुमान मंदिर में भीड़
पटना हनुमान मंदिर में भीड़ (ETV Bharat)

तीन साल पहले भी बढ़ा था दाम: रेट बढ़ जाने से कुछ भक्त कह रहे है कि जेब पर थोड़ा असर जरूर पड़ेगा तो कुछ भक्त कह रहे है सब भगवान का ही तो दिया हुआ है. बता दें कि इससे पहले 23 अक्टूबर 2022 हनुमान महावीर मंदिर में नैवेद्यम की कीमत 30 रुपये बढ़ाई गई थी.

ये भी पढ़ें

  1. Ram Navami 2023: पटना के महावीर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, आर ब्लॉक तक लगी भक्तों की लंबी कतार
  2. हनुमान जयंती पर महावीर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आज चढ़ेगा 10000 किलो नैवेद्यम लड्डू का प्रसाद - Hanuman Jayant 2024

पटना: महंगाई की मार से आम जनता पसीना छोड़ रही है. महंगाई की मार अब मंदिरों तक पहुंच चुकी है. पटना के महावीर मंदिर में हनुमान भक्तों को अब पूजा-पाठ के लिए थोड़ा अधिक पैसा खर्च करना होगा. मंदिर प्रबंधन ने एक अप्रैल से न केवल पूजा-पाठ और जप का रेट बढ़ा दिया है, बल्कि नैवेद्यम लड्डू की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है.

भगवान की पूजा हुई महंगी: पटना के महावीर मंदिर के नैवेद्यम लड्डू प्रसाद के रूप में भक्त लेते हैं. अब इसकी कीमत में 30 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. पहले प्लास्टिक पैक में 350 रुपये और कार्टन (गत्ते) पैक में 330 रुपये प्रति किलो था, लेकिन अब से प्लास्टिक पैक में 380 रुपये और कार्टन में 360 रुपये प्रति किलो हो गई है.

पटना हनुमान मंदिर
पटना हनुमान मंदिर (ETV Bharat)

रुद्राभिषेक के लिए चुकाने होंगे 5610 रुपये: मंदिर में रुद्राभिषेक (तीन घंटे) जो पहले 5100 रुपये में होता था अब इसके लिए 5610 रुपये चुकाने होंगे. सत्यनारायण पूजा पहले 1100 रुपये में होता था लेकिन अब बढ़कर 1201 रुपये हो गई है. हनुमत पूजा जो पहले 2100 रुपये में होती थीं अब इनके लिए 2310 रुपये देने होंगे. मुंडन करवाने की कीमत भी 501 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो गई है.

नैवेद्यम लड्डू
नैवेद्यम लड्डू (ETV Bharat)

प्रसाद नैवेद्यम का रेट बढ़ा: पूजा और प्रसाद की नई दरें लागू होने से गरीब भक्तों में थोड़ी सी उदासी देखने को मिली है. वैसे न्यास समिति का कहना है कि "घी, चीनी और बेसन जैसी चीजों के दाम बढ़ने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है. महावीर मंदिर में चढ़ने वाले प्रसाद नैवेद्यम का रेट भी बढ़ा दिया है. अब रुद्राभिषेक के लिए 5100 रुपए के बदले 5601 रुपए देने होंगे तो सत्यनारायण भगवान की पूजा के लिए 1000 रुपए के बदले 1201 रुपए देने होंगे."

पटना हनुमान मंदिर में भीड़
पटना हनुमान मंदिर में भीड़ (ETV Bharat)

तीन साल पहले भी बढ़ा था दाम: रेट बढ़ जाने से कुछ भक्त कह रहे है कि जेब पर थोड़ा असर जरूर पड़ेगा तो कुछ भक्त कह रहे है सब भगवान का ही तो दिया हुआ है. बता दें कि इससे पहले 23 अक्टूबर 2022 हनुमान महावीर मंदिर में नैवेद्यम की कीमत 30 रुपये बढ़ाई गई थी.

ये भी पढ़ें

  1. Ram Navami 2023: पटना के महावीर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, आर ब्लॉक तक लगी भक्तों की लंबी कतार
  2. हनुमान जयंती पर महावीर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आज चढ़ेगा 10000 किलो नैवेद्यम लड्डू का प्रसाद - Hanuman Jayant 2024
Last Updated : April 2, 2025 at 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.