ETV Bharat / state

क्या आपने देखा है किसी सांप को उड़ते हुए, क्या वाकई होते हैं पंख वाले सांप, नाग पंचमी पर जानिए सांपों की सच्चाई - Flying snakes Facts

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 4:18 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 12:46 PM IST

Nag panchami 2024 सांपों के बारे में अक्सर कई मिथक सुनने को मिलते हैं. इसमें से एक ये कि सांप उड़ते हैं. यानी कि क्या सांप के पंख होते हैं. इस बात की सच्चाई जानने के लिए ETV भारत ने सरगुजा के स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी से बात की. Flying snakes Facts, Snakes have wings, World Snake Day 2024

FLYING SNAKES FACTS
उड़ने वाला सांप का सच (ETV Bharat GFX)

सरगुजा: क्या सांप उड़ सकते हैं? क्या पंख वाले भी सांप होते हैं? इस तरह की कई कहानियां आम लोगों के बीच चर्चा में हैं. लेकिन इसकी हकीकत बहुत कम लोग जानते हैं. कई लोगों ने सांपों को उड़ते हुए देखा भी है लेकिन हो सकता है कि यह आपकी आंखों का धोखा हो. नाग पंचमी पर ETV भारत आपको सांपों के उड़ने और उनके पंख होने की सच्चाई बताएगा. इसके लिए हमारी टीम ने सरगुजा के स्नेक मैन और सांपों के विशेषज्ञ सत्यम द्विवेदी से बात की और उन्ही से जाना कि सांपों के उड़ने की बात कितनी सच है.

उड़ने वाला सांप का सच (ETV Bharat Chhattisgarh)

सांपों को लेकर फैले अंधविश्वास से स्नेक्स की होती है रक्षा: सत्यम बताते हैं "साँपों के पीछे कुछ न कुछ कुतर्क या अंधविश्वास छिपा हुआ है. ये अंधविश्वास कहीं ना कहीं सांपों के लिए फायदेमंद होता है और उनके संरक्षण का भी कारण बनता है. धमना के बारे में लोग कहते हैं कि वह पूंछ से मारता है, इस वजह से लोग उससे दूर रहते हैं, जबकि ऐसा नहीं है. फिर भी ऐसी बातों से सांपों का भला होता है. जिस तरह इंसान नहीं चाहता कि सांप उनके जीवन में दखल दें उसी तरह सांप भी इंसानों से दूर रहना चाहते हैं."

FLYING SNAKES FACTS
क्या सचमुच उड़ते हैं सांप, जानिए सच (ETV Bharat GFX)

सांप उड़ते नहीं कुछ प्रजाति के सांप जंप करते हैं: सांपों के उड़ने और उनके पंख होने के सवाल पर सत्यम कहते हैं "सांपों के पंख नहीं होते हैं. किसी भी सांप के पंख नहीं होते हैं और ना ही सांप उड़ते हैं. लेकिन कुछ सांप जैसे वाइन स्नेक, ब्रांज बैक डी स्नेक पेड़ों में रहने वाले सांप हैं. जो एक पेड़ से दूसरे पेड़ों में जंप करते हैं. उनकी शरीरिक बनावट ऐसी होती है कि जब वो एक पेड़ से दूसरे पेड़ में जंप करते हैं तो अपनी बॉडी को ऐसा बैलेंस करते हैं जिससे लगता है कि वह उड़ कर जा रहे हैं. एक पेड़ दूसरे पेड़ में जंप करने वाले सांप शरीर के निचले भाग से आगे के भाग को फोर्स करते हैं और S शेप बनाते हैं, जिससे ऐसा लगता है कि सांप उड़ रहे हैं"

यूपी के युवक को 7 बार सांप काटने के बाद भी जिंदा बचना नामुमकिन: सत्यम ने बताया "सोशल साइट्स पर सांपों को लेकर कई वायरल वीडियो लोग देखते रहते हैं. हाल ही में यूपी के फतेहपुर में एक युवक को 7 बार सांप काटने की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. जब सांप काटता है तो एक रात पहले उन्हें सपना आता है कि उनको सांप काटने वाला है. युवक ने बताया कि सांप ने सपने में कहा कि 9वें दिन सांप के काटने के बाद वो नहीं बचेगा. ऐसा सम्भव नहीं है. हो सकता है वो कहानी बना रहे हैं. या तो कोई भ्रम होगा हो सकता है सपने में ही हो. ऐसा सम्भव नहीं है. हो सकता है वो कहानी बना रहे हैं या तो कोई भ्रम होगा. हो सकता है कि वह सपने में ही हो, क्योंकि यदि किसी को 7 बार वेनम सांप काटेगा और आप तुरंत इंटरव्यू दे रहे हो ऐसा नहीं हो सकता. सांप काटा है तो डॉक्टर कम से कम 48 घंटे ऑब्जरवेशन में रखता है.

बारिश के आते ही जहरीले सांपों का कुनबा हुआ बेकाबू, बानापत्ति गांव में स्नेक बाइट से महिला की मौत - woman died due to snake bite
ग्राउंड फ्लोर पर है घर तो इन चोरी से घुसने वाले सांपों से रहिए सावधान, काटने पर बचेगी ऐसे जान - How to protect from snakes
सांपों से आप भी रहते हैं परेशान तो ये उपाए देंगे 100 फीसदी समाधान - Sarguja is called Naglok

सरगुजा: क्या सांप उड़ सकते हैं? क्या पंख वाले भी सांप होते हैं? इस तरह की कई कहानियां आम लोगों के बीच चर्चा में हैं. लेकिन इसकी हकीकत बहुत कम लोग जानते हैं. कई लोगों ने सांपों को उड़ते हुए देखा भी है लेकिन हो सकता है कि यह आपकी आंखों का धोखा हो. नाग पंचमी पर ETV भारत आपको सांपों के उड़ने और उनके पंख होने की सच्चाई बताएगा. इसके लिए हमारी टीम ने सरगुजा के स्नेक मैन और सांपों के विशेषज्ञ सत्यम द्विवेदी से बात की और उन्ही से जाना कि सांपों के उड़ने की बात कितनी सच है.

उड़ने वाला सांप का सच (ETV Bharat Chhattisgarh)

सांपों को लेकर फैले अंधविश्वास से स्नेक्स की होती है रक्षा: सत्यम बताते हैं "साँपों के पीछे कुछ न कुछ कुतर्क या अंधविश्वास छिपा हुआ है. ये अंधविश्वास कहीं ना कहीं सांपों के लिए फायदेमंद होता है और उनके संरक्षण का भी कारण बनता है. धमना के बारे में लोग कहते हैं कि वह पूंछ से मारता है, इस वजह से लोग उससे दूर रहते हैं, जबकि ऐसा नहीं है. फिर भी ऐसी बातों से सांपों का भला होता है. जिस तरह इंसान नहीं चाहता कि सांप उनके जीवन में दखल दें उसी तरह सांप भी इंसानों से दूर रहना चाहते हैं."

FLYING SNAKES FACTS
क्या सचमुच उड़ते हैं सांप, जानिए सच (ETV Bharat GFX)

सांप उड़ते नहीं कुछ प्रजाति के सांप जंप करते हैं: सांपों के उड़ने और उनके पंख होने के सवाल पर सत्यम कहते हैं "सांपों के पंख नहीं होते हैं. किसी भी सांप के पंख नहीं होते हैं और ना ही सांप उड़ते हैं. लेकिन कुछ सांप जैसे वाइन स्नेक, ब्रांज बैक डी स्नेक पेड़ों में रहने वाले सांप हैं. जो एक पेड़ से दूसरे पेड़ों में जंप करते हैं. उनकी शरीरिक बनावट ऐसी होती है कि जब वो एक पेड़ से दूसरे पेड़ में जंप करते हैं तो अपनी बॉडी को ऐसा बैलेंस करते हैं जिससे लगता है कि वह उड़ कर जा रहे हैं. एक पेड़ दूसरे पेड़ में जंप करने वाले सांप शरीर के निचले भाग से आगे के भाग को फोर्स करते हैं और S शेप बनाते हैं, जिससे ऐसा लगता है कि सांप उड़ रहे हैं"

यूपी के युवक को 7 बार सांप काटने के बाद भी जिंदा बचना नामुमकिन: सत्यम ने बताया "सोशल साइट्स पर सांपों को लेकर कई वायरल वीडियो लोग देखते रहते हैं. हाल ही में यूपी के फतेहपुर में एक युवक को 7 बार सांप काटने की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. जब सांप काटता है तो एक रात पहले उन्हें सपना आता है कि उनको सांप काटने वाला है. युवक ने बताया कि सांप ने सपने में कहा कि 9वें दिन सांप के काटने के बाद वो नहीं बचेगा. ऐसा सम्भव नहीं है. हो सकता है वो कहानी बना रहे हैं. या तो कोई भ्रम होगा हो सकता है सपने में ही हो. ऐसा सम्भव नहीं है. हो सकता है वो कहानी बना रहे हैं या तो कोई भ्रम होगा. हो सकता है कि वह सपने में ही हो, क्योंकि यदि किसी को 7 बार वेनम सांप काटेगा और आप तुरंत इंटरव्यू दे रहे हो ऐसा नहीं हो सकता. सांप काटा है तो डॉक्टर कम से कम 48 घंटे ऑब्जरवेशन में रखता है.

बारिश के आते ही जहरीले सांपों का कुनबा हुआ बेकाबू, बानापत्ति गांव में स्नेक बाइट से महिला की मौत - woman died due to snake bite
ग्राउंड फ्लोर पर है घर तो इन चोरी से घुसने वाले सांपों से रहिए सावधान, काटने पर बचेगी ऐसे जान - How to protect from snakes
सांपों से आप भी रहते हैं परेशान तो ये उपाए देंगे 100 फीसदी समाधान - Sarguja is called Naglok
Last Updated : Aug 8, 2024, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.