लातेहार: जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़गड़वा गांव के पास पीएलएफआई के उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. उग्रवादियों ने ईंट भट्ठा और क्रशर को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग भी की. इस घटना में एक मजदूर को गोली लग गई. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद अपराधियों ने एक पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी ली है.
फायरिंग में एक मजदूर को लगी गोली
दरअसल, शुक्रवार की देर रात हथियारबंद उग्रवादी ईंट भट्ठा के पास पहुंचे. उग्रवादियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी की घटना में एक मजदूर के कमर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उग्रवादी क्रशर के पास पहुंचे और वहां भी जमकर गोलियां चलाई.
इस दौरान उग्रवादियों ने मजदूरों से मोबाइल छीन लिया. गोली चलाने के बाद उग्रवादी एक लिखित पर्चा घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए. पर्चा पीएलएफआई संगठन और सूर्या कुजूर के नाम से है, जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि संगठन से संपर्क करने के बाद ही कोई काम करें.
मौके पर पहुंची पुलिस
उग्रवादियों के जाने के बाद कर्मियों ने इसकी सूचना ईंट भट्ठा मालिक और पुलिस को दी. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल मजदूर लोहरदगा निवासी अलीम अंसारी को तत्काल अस्पताल भेजा गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
इधर घटना के बाद पुलिस की टीम पूरे इलाके को सील कर उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ कर दी है. एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर डीएसपी अरविंद कुमार और थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की नाकेबंदी कर छापामारी आरंभ कर दी है.
नक्सलियों द्वारा फायरिंग करने की सूचना मिली थी. इस घटना में एक मजदूर घायल हुआ है. पुलिस टीम पूरे मामले की छानबीन कर रही है. -अरविंद कुमार, डीएसपी.
लेवी के लिए दिया गया घटना को अंजाम
बताया जाता है कि उग्रवादियों के द्वारा रंगदारी के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान भी चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: लातेहार में हथियार के साथ दो उग्रवादी गिरफ्तार, कई हिंसक मामलों में थे वॉन्टेड
लातेहार में पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, इलाके में जमा रखा था आतंक