ETV Bharat / state

आरोपी को पकड़ने गई पुलिसकर्मी से महिलाओं ने की धक्का-मुक्की, छह गिरफ्तार - TRYING TO FREE ACCUSED IN RAJAKHEDA

राजाखेड़ा में पुलिसकर्मी से हाथापाई के आरोप में तीन महिलाओं समेत छह जनों को गिरफ्तार किया गया. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

woman scuffles with policeman
पुलिसकर्मी से हाथापाई (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 9, 2025 at 7:57 AM IST

2 Min Read

धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा में पुलिसकर्मी से महिलाओं की हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है.घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया. राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि हेड कॉन्सटेबल बाबूलाल की अगुवाई में पुलिस टीम वांछित आरोपी छोटू ठाकुर की तलाश में समोना गांव गई. तभी सूचना मिली कि कटेलिया का पुरा के नीचे खार में हथियारों की सप्लाई हो रही है.

जवान वहां पहुंचे तो पुलिस को देखकर कुछ लोग भागे. पुलिस ने पीछा किया. एक व्यक्ति कटेलिया का पुरा की बस्ती में चला गया, जिसके पीछे कांस्टेबल जगबीर गया. जगबीर ने उस शख्स को पकड़ा तो वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की. ये लोग कांस्टेबल जगबीर से उलझ गए. मामले की सूचना पर थाने से अतिरिक्त जाप्ता समोना भेजा. राजकार्य में बाधा के आरोप में समोना निवासी गुड़िया पत्नी सोनू, पूर्ण देई पत्नी भोजाराम, मीना पत्नी बंटू, सोमली निवासी देवकीनंदन, नेमदादा के अल्लाह बख्श तथा ढूंढ का पुरा के खूबीराम कोली को गिरफ्तार किया. कांस्टेबल जगबीर ने राज्य कार्य में बाधा पैदा करने का मामला दर्ज कराया.

पढ़ें: बूंदी में ढाबा संचालक ने पुलिस टीम पर किया हमला, ड्राइवर का सिर फोड़ा, दो आरोपी डिटेन - DHABA OWNER ASSAULTS POLICE

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला सिविल ड्रेस में पुलिस जवान की टी-शर्ट पकड़कर खींच रही है. दूसरी महिला पत्थर लिए जवान की ओर दौड़ रही है.

धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा में पुलिसकर्मी से महिलाओं की हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है.घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया. राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि हेड कॉन्सटेबल बाबूलाल की अगुवाई में पुलिस टीम वांछित आरोपी छोटू ठाकुर की तलाश में समोना गांव गई. तभी सूचना मिली कि कटेलिया का पुरा के नीचे खार में हथियारों की सप्लाई हो रही है.

जवान वहां पहुंचे तो पुलिस को देखकर कुछ लोग भागे. पुलिस ने पीछा किया. एक व्यक्ति कटेलिया का पुरा की बस्ती में चला गया, जिसके पीछे कांस्टेबल जगबीर गया. जगबीर ने उस शख्स को पकड़ा तो वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की. ये लोग कांस्टेबल जगबीर से उलझ गए. मामले की सूचना पर थाने से अतिरिक्त जाप्ता समोना भेजा. राजकार्य में बाधा के आरोप में समोना निवासी गुड़िया पत्नी सोनू, पूर्ण देई पत्नी भोजाराम, मीना पत्नी बंटू, सोमली निवासी देवकीनंदन, नेमदादा के अल्लाह बख्श तथा ढूंढ का पुरा के खूबीराम कोली को गिरफ्तार किया. कांस्टेबल जगबीर ने राज्य कार्य में बाधा पैदा करने का मामला दर्ज कराया.

पढ़ें: बूंदी में ढाबा संचालक ने पुलिस टीम पर किया हमला, ड्राइवर का सिर फोड़ा, दो आरोपी डिटेन - DHABA OWNER ASSAULTS POLICE

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला सिविल ड्रेस में पुलिस जवान की टी-शर्ट पकड़कर खींच रही है. दूसरी महिला पत्थर लिए जवान की ओर दौड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.