ग्वालियर : पिछले दिनों संगीत विश्वविद्यालय में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं को परेशान करने का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है और एक और डर्टी प्रोफेसर की डर्टी कहानी सामने आई है. यहां पॉलिटेक्निक की एक छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर उसे मोबाइल पर गंदे-गंदे मैसेज करता था.
अश्लील मैसेज भेज रहा था प्रोफेसर
दरअसल, ग्वालियर के पड़ाव स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाली आर्किटेक्चर की छात्रा ने कॉलेज प्रोफेसर पर आरोप लगाया है कि प्रोफेसर उसे अभद्र और अश्लील मेसेज भेजता था. काफी बर्दाश्त करने के बाद उसने सोमवार को कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन से इस प्रोफेसर की शिकायत भी की लेकिन शुरुआत में कोई सुनवाई नहीं हुई.

अपना पक्ष रखने भी नहीं आया आरोपी
अपने साथ हो रही ज्यादती से परेशान छात्रा ने यह शिकायत अपनी अन्य साथियों से की. साथ ही छात्रा ने इसकी जानकारी एबीवीपी संगठन के कार्यकर्ताओं को भी दी. कॉलेज में जब एबीवीपी ने हंगामा काटा तो आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ 3 सदस्यीय जांच दल गठित किया गया. जब जांच को लेकर टीम की महिला सदस्यों ने आरोपी प्रोफेसर को बयान के लिए बुलाया तो वह अपना पक्ष रखने के लिए भी नहीं आया.
आरोपी को कॉलेज से हटाया गया
शा.महिला पॉलीटेक्निक की प्राचार्य डॉ. एए सिद्दकी ने कहा, '' इस मामले में प्रोफेसर आजम खान को बयान के लिए बुलाया गया पर वे उपस्थित नहीं हुए. उनके इस बर्ताव से जांच दल ने उन्हें शिकायत में उन्हें दोषी मानते हुए रिपोर्ट सौंपी जिसके आधार पर कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें पॉलिटेक्निक कॉलेज से बर्खास्त कर दिया है.'' इस मामले में अब तक पुलिस में शिकायत की कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें -