ETV Bharat / state

भूत बंगले में छेड़छाड़, हरियाणा के मॉल में ननद भाभी के साथ अश्लील हरकत - Women molested in Mall of Panipat

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 11, 2024, 4:59 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 5:09 PM IST

Women molested in the Mega Mall of Panipat : हरियाणा के पानीपत में एक मेगा मॉल के अंदर बने भूत बंगले में महिलाओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. दोनों आरोपी छेड़छाड़ के बाद मौके से फरार हो गए लेकिन दोनों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Women molested in the haunted bungalow built in Mittal Mega Mall in Panipat Haryana
रियाणा के मॉल में ननद भाभी के साथ छेड़छाड़ (Etv Bharat)
हरियाणा के मॉल में ननद भाभी के साथ छेड़छाड़ (Etv Bharat)

पानीपत : हरियाणा के पानीपत के 25 सेक्टर स्थित मितल मेगा मॉल में पहुंची ननद-भाभी के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ कर डाली है. दरअसल दोनों मॉल में स्थित भूत बंगले में गई थी जहां दो बदमाश युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाकर ननद भाभी के साथ छेड़छाड़ की. बताया जा रहा है कि महिला ने भूत बंगले में चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद युवक वहां से फरार हो गए. हालांकि दोनों बदमाशों की तस्वीर मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. महिला ने बाहर आकर अपने पति को वारदात के बारे में बताया. पति ने फौरन डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को मामले की ख़बर दी. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

भूत बंगले में छेड़छाड़ : पीड़ित महिला ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वो पानीपत के मित्तल मेगा मॉल में अपनी ननद और पति के साथ घूमने गई थी. मॉल में उन्होंने भूत बंगला घूमने के लिए 2 टिकट खरीदी. पति बाहर ही खड़े हो गए. पीछे-पीछे दो युवक भी टिकट खरीदकर भूत बंगले में घुस गए. जैसे ही वे अंदर घुसे, उन्होंने भूत बंगले में अंधेरे का फायदा उठाकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी. जब दोनों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया तो युवक मौके से फरार हो गए.

Women molested in the haunted bungalow built in Mittal Mega Mall in Panipat Haryana
भूत बंगले में छेड़छाड़ (Etv Bharat)

आरोपी युवक सीसीटीवी में कैद : वही मॉल मैनेजर भूपेंद्र ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि छेड़छाड़ की वारदात की जानकारी उन्हें देर से दी गई. अगर फौरन इसके बारे में बताया जाता तो आरोपी युवकों को पकड़ने की कोशिश स्टाफ करता. फिलहाल हम पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं. पुलिस को सीसीटीवी दे दी गई है. वहीं दोनों युवकों ने भूत बंगले का ऑनलाइन टिकट खरीदा था जिसके बाद उनकी बैंक डिटेल्स निकलवाई जा रही है. पीड़ित परिवार की हर तरह से मदद की जा रही है. पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Women molested in the haunted bungalow built in Mittal Mega Mall in Panipat Haryana
हरियाणा के मॉल में ननद भाभी के साथ अश्लील हरकत (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के हिसार में खुलेआम धांय-धांय, मोटरसाइकिल शोरूम मालिक का मर्डर, CCTV में भागते दिखे हमलावर

ये भी पढ़ें : लहरों में फंसी ज़िंदगी, मच गई चीख-पुकार...हरियाणा के पंचकूला का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : झाड़ू लगाने पर बीच सड़क गदर, दुकानदारों के बीच जमकर चली लाठियां, हरियाणा के रेवाड़ी का वीडियो वायरल

हरियाणा के मॉल में ननद भाभी के साथ छेड़छाड़ (Etv Bharat)

पानीपत : हरियाणा के पानीपत के 25 सेक्टर स्थित मितल मेगा मॉल में पहुंची ननद-भाभी के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ कर डाली है. दरअसल दोनों मॉल में स्थित भूत बंगले में गई थी जहां दो बदमाश युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाकर ननद भाभी के साथ छेड़छाड़ की. बताया जा रहा है कि महिला ने भूत बंगले में चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद युवक वहां से फरार हो गए. हालांकि दोनों बदमाशों की तस्वीर मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. महिला ने बाहर आकर अपने पति को वारदात के बारे में बताया. पति ने फौरन डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को मामले की ख़बर दी. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

भूत बंगले में छेड़छाड़ : पीड़ित महिला ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वो पानीपत के मित्तल मेगा मॉल में अपनी ननद और पति के साथ घूमने गई थी. मॉल में उन्होंने भूत बंगला घूमने के लिए 2 टिकट खरीदी. पति बाहर ही खड़े हो गए. पीछे-पीछे दो युवक भी टिकट खरीदकर भूत बंगले में घुस गए. जैसे ही वे अंदर घुसे, उन्होंने भूत बंगले में अंधेरे का फायदा उठाकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी. जब दोनों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया तो युवक मौके से फरार हो गए.

Women molested in the haunted bungalow built in Mittal Mega Mall in Panipat Haryana
भूत बंगले में छेड़छाड़ (Etv Bharat)

आरोपी युवक सीसीटीवी में कैद : वही मॉल मैनेजर भूपेंद्र ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि छेड़छाड़ की वारदात की जानकारी उन्हें देर से दी गई. अगर फौरन इसके बारे में बताया जाता तो आरोपी युवकों को पकड़ने की कोशिश स्टाफ करता. फिलहाल हम पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं. पुलिस को सीसीटीवी दे दी गई है. वहीं दोनों युवकों ने भूत बंगले का ऑनलाइन टिकट खरीदा था जिसके बाद उनकी बैंक डिटेल्स निकलवाई जा रही है. पीड़ित परिवार की हर तरह से मदद की जा रही है. पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Women molested in the haunted bungalow built in Mittal Mega Mall in Panipat Haryana
हरियाणा के मॉल में ननद भाभी के साथ अश्लील हरकत (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा के हिसार में खुलेआम धांय-धांय, मोटरसाइकिल शोरूम मालिक का मर्डर, CCTV में भागते दिखे हमलावर

ये भी पढ़ें : लहरों में फंसी ज़िंदगी, मच गई चीख-पुकार...हरियाणा के पंचकूला का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : झाड़ू लगाने पर बीच सड़क गदर, दुकानदारों के बीच जमकर चली लाठियां, हरियाणा के रेवाड़ी का वीडियो वायरल

Last Updated : Jul 11, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.