भिलाई : भिलाई में भारतीय जनता महिला मोर्चा ने सावन उत्सव मेला का आयोजन किया.जिसमें सावन की रिमझिम फुहारों के बीच महिलाएं खुले आसमान के नीचे रंग बिरंगी साड़ियां पहनकर नृत्य करते नजर आईं.इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में महिलाओं ने हरी चूड़ियां, हाथों में मेहंदी, माथे पर कुमकुम लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया.
महिला मोर्चा से जुड़ी कार्यकर्ता रहीं उपस्थित : इस महोत्सव में बीजेपी की जिला महिला मोर्चा के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुई. वहीं महिला बाल विकास लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि भोलेनाथ की कृपा सभी पर बने रहे, ऐसे में भोलेनाथ से कामना करती हूं.
''सावन उत्साह में सभी महिलाओं को बधाई देती हूं.रेडी टू ईट शासन के द्वारा विचार किया जा रहा है, जल्द ही महिला समूह के द्वारा महिलाओं को रेडी टू ईट वितरण किया जाएगा.''- लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री
सावन में रंगारंग कार्यक्रम : आपको बता दें कि सावन के पावन अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम के आयोजन होते हैं.हाल ही में भिलाई में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था.जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण की पावन कथा का वाचन किया था.इस कथा को सुनने के लिए प्रदेश के अलावा देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भिलाई नगरी पहुंचे थे.