ETV Bharat / state

दुमका में विजयादशमी की धूम, महिलाओं में दिखा सिंदूर खेला का उमंग, नाच-गाकर दी माता को विदाई

दुमका में मां दुर्गा के मंदिरों और पूजा पंडालों में सुहागिनों ने सिंदूर खेलकर माता रानी को विदाई दी.

women-celebrate-sindoor-khela-on-vijayadashami-in-dumka
कलश विसर्जन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2024, 1:30 PM IST

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में विजयादशमी की धूम है. मां दुर्गा के मंदिरों और पूजा पंडालों में सुहागिनों ने सिंदूर खेला खेलकर माता रानी को विदाई दी और उनसे अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. साथ ही साथ मंदिरों से भक्त कलश लेकर ढाक - ढोल के साथ नाचते - गाते तालाब पहुंचे और कलश विसर्जन किया.

सुख-समृद्धि की कामना की

आज विजयदशमी पर दुमका में वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय नजर आया. मां दुर्गा की जय-जयकार से माहौल हर तरफ गुंजयमान हो रहा है. ढाक - ढोल की आवाज चारों ओर सुनाई दे रही है. वैसे तो सभी लोगों में काफी उमंग है पर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया. मंदिरों और पूजा पंडालों में सिंदूर खेल कर उन्होंने एक दूसरे को बधाई दी. सुहागिन महिलाएं एक दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाकर गले मिली. उन्हें विजयादशमी की बधाई दी. महिलाओं ने मां दुर्गा से अपने पति की लंबी उम्र की कामना की और समस्त समाज के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की.

संवाददाता मनोज केशरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

मां दुर्गा को दी गई विदाई

विजयादशमी के मौके पर मंदिरों में स्थापित कलश की विशेष पूजा की गई और फिर मां दुर्गा को विदाई दी गई. बाद में धूमधाम से नाचते गाते से श्रद्धालुओं के द्वारा नवरात्र पर स्थापित कलश को जलाशय में विसर्जित किया गया. दुमका में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कल रविवार के शाम में होगा.

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा मेले में उमड़ी भारी भीड़, विजयादशमी के मौके पर कई जगहों पर होगा रावण दहन

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा के दौरान बाबा धाम में दंडवत प्रणाम कर जलाभिषेक करने का है अलग महत्व, बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु

दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में विजयादशमी की धूम है. मां दुर्गा के मंदिरों और पूजा पंडालों में सुहागिनों ने सिंदूर खेला खेलकर माता रानी को विदाई दी और उनसे अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. साथ ही साथ मंदिरों से भक्त कलश लेकर ढाक - ढोल के साथ नाचते - गाते तालाब पहुंचे और कलश विसर्जन किया.

सुख-समृद्धि की कामना की

आज विजयदशमी पर दुमका में वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय नजर आया. मां दुर्गा की जय-जयकार से माहौल हर तरफ गुंजयमान हो रहा है. ढाक - ढोल की आवाज चारों ओर सुनाई दे रही है. वैसे तो सभी लोगों में काफी उमंग है पर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया. मंदिरों और पूजा पंडालों में सिंदूर खेल कर उन्होंने एक दूसरे को बधाई दी. सुहागिन महिलाएं एक दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाकर गले मिली. उन्हें विजयादशमी की बधाई दी. महिलाओं ने मां दुर्गा से अपने पति की लंबी उम्र की कामना की और समस्त समाज के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की.

संवाददाता मनोज केशरी की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

मां दुर्गा को दी गई विदाई

विजयादशमी के मौके पर मंदिरों में स्थापित कलश की विशेष पूजा की गई और फिर मां दुर्गा को विदाई दी गई. बाद में धूमधाम से नाचते गाते से श्रद्धालुओं के द्वारा नवरात्र पर स्थापित कलश को जलाशय में विसर्जित किया गया. दुमका में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कल रविवार के शाम में होगा.

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा मेले में उमड़ी भारी भीड़, विजयादशमी के मौके पर कई जगहों पर होगा रावण दहन

ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा के दौरान बाबा धाम में दंडवत प्रणाम कर जलाभिषेक करने का है अलग महत्व, बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.