ETV Bharat / state

आत्मरक्षा के लिए तलवारबाजी सीख रहीं महिलाएं! रामनवमी में अदम्य साहस का परिचय देने के लिए तैयार - WOMEN ARE LEARNING TO USE WEAPONS

कोडरमा के झुमरी तिलैया में महिलाओं को लाठी और तलवारबाजी के गुर सिखाए जा रहे हैं. ताकि वे आत्मरक्षा कर सकें.

Women are learning to use weapons
आत्मरक्षा के लिए तलवारबाजी सीख रही आधी आबादी (Etv bharat)
author img

By

Published : April 2, 2025 at 6:05 PM IST

2 Min Read

कोडरमा: इस बार की रामनवमी अपने आप में खास होगी. क्योंकि शौर्य प्रदर्शन के दौरान पुरुषों के साथ महिलाएं और युवतियां भी लाठी और तलवार भांजती नजर आएंगी. इसे लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. प्रशिक्षण को लेकर महिला न सिर्फ रामनवमी में करतब दिखाने के लिए तैयार है बल्कि आत्मरक्षा की ओर प्रेरित हो रही हैं.

Women are learning to use weapons
लाठी भांजती महिला (Etv bharat)

झांसी की रानी अखाड़ा समिति की ओर से कोडरमा के झुमरी तिलैया में महिलाओं को लाठी और तलवारबाजी में पारंगत बनाया जा रहा है. 8 साल से लेकर 70 साल की ज्यादा महिलाएं, युवतियां और बच्चियां यहां प्रशिक्षण ले रही हैं, ताकि आत्मरक्षा के साथ रामनवमी में शौर्य प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार कर सकें. प्रशिक्षण ले रही महिलाओं के मुताबिक इस उम्र में भी वह प्रशिक्षण लेकर दूसरी महिलाओं और युवतियों को इसके प्रति प्रेरित कर रही हैं. क्योंकि आज इस तरह का प्रशिक्षण सभी के लिए जरूरी है. आत्मरक्षा और आत्मविश्वास के लिए यह प्रशिक्षण काफी मायने रखता है.

तलवारबाजी के गुर सीख रही महिलाएं (Etv bharat)

वहीं, झांसी की रानी अखाड़ा समिति की अध्यक्ष और प्रशिक्षक सुषमा सुमन ने बताया कि आमतौर पर रामनवमी में पुरुष ही शौर्य प्रदर्शन किया करते थे. लेकिन अब कोडरमा में एक नई परंपरा की शुरुआत की जा रही है, जिसके जरिए मातृ शक्ति इस बार रामनवमी में प्रदर्शन करके शौर्य पताका लहराएंगी. उन्होंने कहा कि आज के समय में इस तरह का प्रशिक्षण हर किसी के लिए बेहद जरूरी है. ताकि संघर्षों से मुकाबला करने के लिए महिलाओं को किसी पर आश्रित रहना ना पड़े.

Women are learning to use weapons
लाठी के गुर सीखती लड़कियां (Etv bharat)
पिछले एक सप्ताह से हर सुबह 5 से 7 बजे तक महिलाएं और युवतियां लाठी चलाने और तलवार बाजी का प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं. ताकि समय पर मुसीबत का मुकाबला आत्मविश्वास के साथ किया जा सके.

ये भी पढ़े: सरायकेला में पोतों ने की दादी हत्या, दो दिन पहले मिली थी सिर कटी लाश

पुरुष प्रधान क्षेत्र में इस महिला का है दबदबा, पढ़ें सोनी देवी की सफलता की पूरी कहानी

खाना देने में देर करने पर शराबी पति ने कर दी पत्नी की हत्या, लोहे रॉड से वार कर उतारा मौत के घाट

कोडरमा: इस बार की रामनवमी अपने आप में खास होगी. क्योंकि शौर्य प्रदर्शन के दौरान पुरुषों के साथ महिलाएं और युवतियां भी लाठी और तलवार भांजती नजर आएंगी. इसे लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. प्रशिक्षण को लेकर महिला न सिर्फ रामनवमी में करतब दिखाने के लिए तैयार है बल्कि आत्मरक्षा की ओर प्रेरित हो रही हैं.

Women are learning to use weapons
लाठी भांजती महिला (Etv bharat)

झांसी की रानी अखाड़ा समिति की ओर से कोडरमा के झुमरी तिलैया में महिलाओं को लाठी और तलवारबाजी में पारंगत बनाया जा रहा है. 8 साल से लेकर 70 साल की ज्यादा महिलाएं, युवतियां और बच्चियां यहां प्रशिक्षण ले रही हैं, ताकि आत्मरक्षा के साथ रामनवमी में शौर्य प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार कर सकें. प्रशिक्षण ले रही महिलाओं के मुताबिक इस उम्र में भी वह प्रशिक्षण लेकर दूसरी महिलाओं और युवतियों को इसके प्रति प्रेरित कर रही हैं. क्योंकि आज इस तरह का प्रशिक्षण सभी के लिए जरूरी है. आत्मरक्षा और आत्मविश्वास के लिए यह प्रशिक्षण काफी मायने रखता है.

तलवारबाजी के गुर सीख रही महिलाएं (Etv bharat)

वहीं, झांसी की रानी अखाड़ा समिति की अध्यक्ष और प्रशिक्षक सुषमा सुमन ने बताया कि आमतौर पर रामनवमी में पुरुष ही शौर्य प्रदर्शन किया करते थे. लेकिन अब कोडरमा में एक नई परंपरा की शुरुआत की जा रही है, जिसके जरिए मातृ शक्ति इस बार रामनवमी में प्रदर्शन करके शौर्य पताका लहराएंगी. उन्होंने कहा कि आज के समय में इस तरह का प्रशिक्षण हर किसी के लिए बेहद जरूरी है. ताकि संघर्षों से मुकाबला करने के लिए महिलाओं को किसी पर आश्रित रहना ना पड़े.

Women are learning to use weapons
लाठी के गुर सीखती लड़कियां (Etv bharat)
पिछले एक सप्ताह से हर सुबह 5 से 7 बजे तक महिलाएं और युवतियां लाठी चलाने और तलवार बाजी का प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं. ताकि समय पर मुसीबत का मुकाबला आत्मविश्वास के साथ किया जा सके.

ये भी पढ़े: सरायकेला में पोतों ने की दादी हत्या, दो दिन पहले मिली थी सिर कटी लाश

पुरुष प्रधान क्षेत्र में इस महिला का है दबदबा, पढ़ें सोनी देवी की सफलता की पूरी कहानी

खाना देने में देर करने पर शराबी पति ने कर दी पत्नी की हत्या, लोहे रॉड से वार कर उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.