ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की बिलासपुर में मौत - ROAD ACCIDENT IN BILASPUR

हादसा सिविल लाइन थाना इलाके के श्रीकांत वर्मा मार्ग पर हुई.

ROAD ACCIDENT IN BILASPUR
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 14, 2025 at 10:23 AM IST

2 Min Read

बिलासपुर: रफ्तार के कहर ने एक बार शहर के सिविल लाइन इलाके में निर्दोष की जान ले ली है. तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे से जा रही 2 महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. बेकाबू कार इतनी रफ्तार थी कि वो महिलाओं को टक्कर मारने के बाद खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में 1 महिला की मौत हो गई है जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर है. घायल महिला को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की मौत: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर तेज रफ्तार कार सिविल लाइन इलाके के साईं मंदिर की ओर से आ रही थी. कार इतनी रफ्तार में थी कि उसने अपनी चपेट में 2 महिलाओं को ले लिया. एक महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी जबकि दूसरी महिला मैग्नेटो मॉल में हाउसकीपिंग का काम करने जा रही थी. हादसे में घायल महिला अंजू टंडन को गंभीर चोटें आई जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.

हादसे के बाद कार चालक फरार: महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर लोगों ने एंबुलेंस बुलाया और घायल महिला को अस्पताल भिजवाया. सिविल लाइन पुलिस अब कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से कार के मालिक का पता लगाने में जुट गई है. सिम्स अस्पताल में भर्ती घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

नशे में पति बन गया शैतान, कुल्हाड़ी से कर दिया जानलेवा वार
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद, गौ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई
रेल यात्रियों के लिए खबर, 11 से 24 अप्रैल 2025 के बीच 36 यात्री ट्रेनें रद्द

बिलासपुर: रफ्तार के कहर ने एक बार शहर के सिविल लाइन इलाके में निर्दोष की जान ले ली है. तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे से जा रही 2 महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. बेकाबू कार इतनी रफ्तार थी कि वो महिलाओं को टक्कर मारने के बाद खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में 1 महिला की मौत हो गई है जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर है. घायल महिला को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की मौत: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर तेज रफ्तार कार सिविल लाइन इलाके के साईं मंदिर की ओर से आ रही थी. कार इतनी रफ्तार में थी कि उसने अपनी चपेट में 2 महिलाओं को ले लिया. एक महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी जबकि दूसरी महिला मैग्नेटो मॉल में हाउसकीपिंग का काम करने जा रही थी. हादसे में घायल महिला अंजू टंडन को गंभीर चोटें आई जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.

हादसे के बाद कार चालक फरार: महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर लोगों ने एंबुलेंस बुलाया और घायल महिला को अस्पताल भिजवाया. सिविल लाइन पुलिस अब कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से कार के मालिक का पता लगाने में जुट गई है. सिम्स अस्पताल में भर्ती घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

नशे में पति बन गया शैतान, कुल्हाड़ी से कर दिया जानलेवा वार
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद, गौ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई
रेल यात्रियों के लिए खबर, 11 से 24 अप्रैल 2025 के बीच 36 यात्री ट्रेनें रद्द
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.