उत्तरकाशी: जनपद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मणकर्णिका घाट में एक नेपाल की महिला रील बनाने के चक्कर में भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई. वहीं उसकी वीडियो बना रही बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही, लेकिन तब तक महिला नदी के तेज बहाव में ओझल हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ टीम महिला की खोजबीन में जुटी है. लेकिन महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. महिला नेपाल की रहने वाली थी.
पुलिस के अनुसार, विशेषता (पत्नी पूर्णा उम्र 35 वर्ष निवासी काठमांडू नेपाल) सोमवार शाम को अपनी बेटी के साथ मणिकर्णिका घाट पहुंची थी. वहां पर अपनी बेटी के साथ गंगा आचमन के बाद उसने मोबाइल अपनी बेटी को दिया और खुद नदी के बीच में चली गई. फिर उसने अपनी बेटी से वीडियो बनाने के लिए कहा. पत्थर के ऊपर जाने की कोशिश में उसका पैर फिसल गया और वो सीधे नदी के तेज बहाव में बहने के बाद जोशियाड़ा झील में बह गई.
Real जीवन को दांव पर लगाकर reel बनाने की गलती न करें
— Almora Police Uttarakhand (@almorapolice) April 17, 2025
एक ऐसा ही मामला सामने आया,जब एक महिला नदी किनारे विडियो बनवा रही थी,संतुलन बिगड़ने से नदी के तेज बहाव में बह गई
वायरल होने की लालसा में जानलेवा स्टंट/रील बनाने के शौक को त्यागें
रील जरूरी नहीं,आपका सुरक्षित रहना जरूरी है। pic.twitter.com/1ECOS77Pdp
पिछले तीन दिन से महिला को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया है. पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी तब लगी, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि महिला को रील बनाने के चक्कर में नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया और वो नदी के तेज बहाव में बह गई.वहीं महिला की खोजबीन के लिए गोताखोरों की टीम लगी हुई है, लेकिन पुलिस व गोताखोरों की टीम को सफलता नहीं मिल पाई है.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि सोमवार को एक महिला की नदी में बहने की सूचना मिली थी, जिसकी खोजबीन जारी है. खोजबीन में पुलिस, एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है.
पढ़ें-