भिवानी: भिवानी के हालुवास गेट फाटक के नजदीक एक वकील के पास काम करने वाली मुंशी महिला ने आत्महत्या कर ली. वह भिवानी के सेक्टर 13 की रहने वाली थी. वह हालुवास गेट निवासी एक व्यक्ति से पैसे वापस लेने गई थी, लेकिन उसको घर से ताने मारकर निकाल दिया गया. जिसके बाद महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं पुलिस ने मृतका की बेटी की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
उधारी के पैसे मांगने गई थी मृतका : दिनोद गेट पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एएसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 13 निवासी करीब 45 वर्षीय सुषमा ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतका की बेटी कीर्ति और बेटा कार्तिक के बयान दर्ज किए. बयानों में उन्होंने बताया कि उसकी मां का हालुवास गेट निवासी रिंकू के पास 4-5 साल से आना-जाना था. उसके साथ पैसों का लेनदेन था और आरोपी को पैसे दे रखे थे. कई बार उसकी मां पैसे लेने के लिए उनके घर गई, लेकिन पैसे वापस नहीं दिए. शनिवार को उसकी मां सुषमा पैसे लेने के लिए गई थी, लेकिन रिंकू की पत्नी ने बदतमीजी की और ताने मारे. इसके बाद सुषमा ने वहां से वापस आकर सुसाइड कर लिया.
जींद में सुसाइड मामला, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस : जींद के गांव ढाबी टेक सिंह के खेतों में एक युवक गुलशन (23) ने सुसाइड कर लिया. युवक विगत रात से ही गायब था. मृतक की बाजू पर ब्लेड का कट और कपड़ों पर खून लगा हुआ था. परिजनों ने युवक की मौत पर संदेह जताते हुए इसे हत्या बताया है. सदर थाना नरवाना प्रभारी विक्रम जोसन ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर फैलाई सुसाइड की अफवाह, ऐसे हुआ पर्दाफाश
इसे भी पढ़ें : जींद कोर्ट के प्यादे ने किया सुसाइड, वीडियो में DSP, दो SI और एक पुलिसकर्मी पर लगाया गंभीर आरोप