ETV Bharat / state

झज्जर में चाकू मारकर महिला की हत्या, पति पर मर्डर का आरोप, बेटे के बयान पर एफआईआर दर्ज - WOMAN MURDERED IN JHAJJAR

झज्जर में 44 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में शराबी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

WOMAN MURDERED IN JHAJJAR
नागरिक अस्पताल झज्जर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 9, 2025 at 4:55 PM IST

2 Min Read

झज्जर: जिले के गांव खानपुर खुर्द में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की तेजधार चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर भेज दिया है.

चाय दुकान चलाती थी महिलाः मृत महिला की पहचान 44 वर्षीय बाला के तौर पर हुई है. बाला की शादी भिवानी के बलयाली गांव के विजय से हुई थी. महिला करीब 16 साल से अपने पिता के घर झज्जर जिले के गांव खानपुर खुर्द में रह रही थी जिसके दो बेटे और एक बेटी है. मृतक महिला झाड़ली गांव के पास स्थित मेट्रो मार्केट में चाय की दुकान चलाती थी. सोमवार की सुबह खून से लथपथ महिला का शव घर पर मिला है, जिसके शरीर पर तेजधार हथियार चाकू के निशान मिले हैं.

पिता के खिलाफ बेटे के बयान पर प्राथमिकीः झाड़ली चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि "पुलिस को सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली थी कि खानपुर खुर्द गांव में एक महिला की हत्या हुई है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. इस मामले में मृतक महिला के बड़े बेटे ने अपने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है और कहा पिता (विजय) शराबी किस्म का आदमी है. उसने चाकू मारकर मेरी मां की हत्या की है." पुलिस ने मामले में मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर विजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक महिला का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- रेवाड़ी में घर में घुसकर फौजी के पिता की हत्या, 5 गिरफ्तार, पुरानी रंजिश का है मामला - MURDER IN REWARI

झज्जर: जिले के गांव खानपुर खुर्द में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की तेजधार चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर भेज दिया है.

चाय दुकान चलाती थी महिलाः मृत महिला की पहचान 44 वर्षीय बाला के तौर पर हुई है. बाला की शादी भिवानी के बलयाली गांव के विजय से हुई थी. महिला करीब 16 साल से अपने पिता के घर झज्जर जिले के गांव खानपुर खुर्द में रह रही थी जिसके दो बेटे और एक बेटी है. मृतक महिला झाड़ली गांव के पास स्थित मेट्रो मार्केट में चाय की दुकान चलाती थी. सोमवार की सुबह खून से लथपथ महिला का शव घर पर मिला है, जिसके शरीर पर तेजधार हथियार चाकू के निशान मिले हैं.

पिता के खिलाफ बेटे के बयान पर प्राथमिकीः झाड़ली चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि "पुलिस को सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली थी कि खानपुर खुर्द गांव में एक महिला की हत्या हुई है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. इस मामले में मृतक महिला के बड़े बेटे ने अपने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है और कहा पिता (विजय) शराबी किस्म का आदमी है. उसने चाकू मारकर मेरी मां की हत्या की है." पुलिस ने मामले में मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर विजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक महिला का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- रेवाड़ी में घर में घुसकर फौजी के पिता की हत्या, 5 गिरफ्तार, पुरानी रंजिश का है मामला - MURDER IN REWARI
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.