ETV Bharat / state

केदारनाथ पैदल मार्ग पर हादसा, पैर फिसलने से नदी में गिरी महिला, घंटों की खोजबीन के बाद भी नहीं चला पता - WOMAN FELL IN RIVER

केदारनाथ पैदल मार्ग पर महिला फिसलकर नदी में गिर गई. काफी खोजबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया है.

woman fell in river
पैर फिसलने से नदी में गिरी महिला (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 2, 2025 at 8:30 PM IST

Updated : June 2, 2025 at 9:23 PM IST

4 Min Read

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर भीमबली के समीप जंगल में घास काटने गई नेपाली मूल की महिला का पैर फिसलने से चट्टान से टक्कराकर मंदाकिनी नदी में जा गिरी. नदी का बहाव तेज होने के कारण महिला नदी में बह गई. सूचना मिलते ही डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. महिला की ढूंढखोज जारी है.

केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के लिए नेपाली मूल की महिलाएं घास काटने का काम करती हैं. वे हरा चारा बेचकर अपना गुजर बसर करती हैं. सोमवार को भीमबली के पास के जंगलों में घास काटने गई नेपाली मूल की सुनीता मानसी पत्नी अर्जुन मानसी उम्र 44 वर्ष का पैर फिसल गया और वह चट्टान से टकराकर सीधे नदी में जा गिरी. नदी में तेज बहाव होने से महिला बहकर झील में चली गई. झील काफी गहरा होने के कारण एसडीआरएफ और डीडीआरएफ टीम की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. काफी ढूंढखोज के बाद भी महिला का कई पता नहीं चल पाया है.

केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े से गिरा यात्री: केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक यात्री घोड़े से गिरकर घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने यात्री को स्ट्रेचर के माध्यम से उपचार के लिए गौरीकुंड पहुंचाया. केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोड़ी गदेरे में घोड़े का अचानक पैर फिसलने से केदारनाथ से वापस लौट रहे नागपुर महाराष्ट्र के यात्री पवन अरुण शेंडे की घोड़े से गिरने की सूचना मिली. जिससे यात्री के कमर में फ्रैक्चर आ गया है.

woman fell in river
केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े से गिरा यात्री (PHOTO-ETV Bharat)

डॉक्टरों ने गौरीकुंड अस्पताल में यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद सोनप्रयाग के लिए रेफर किया. सूचना मिलने पर डीडीआरएफ टीम ने यात्री को स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड बस अड्डा लाया गया. जहां से एंबुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग भेजा गया.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत: हरिद्वार के लक्सर में निर्माणाधीन पुलिस चौकी भवन के ऊपर से गुजर रहे पेड़ से फल तोड़ने के प्रयास में एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. खडंजा कुतुबपुर गांव निवासी अशद ठेकेदार के पास मजदूरी करता था. सूचना पर उसके स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया और विद्युत विभाग को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी और एसआई दीपक चौधरी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

करंट लगने से लाइनमैन की मौत: नैनीताल के लालकुआं में विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद लाइन में फॉल्ट ढूंढने के दौरान अचानक लाइन में करंट आ जाने के चलते विद्युत लाइनमैन की दर्दनाक मौत हुई है. बताया जा रहा है कि लालकुआं विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत बिंदुखत्ता गांव में घटना हुई है. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम लगभग 6 बजे विद्युत आपूर्ति ठप होने पर बिंदुखत्ता क्षेत्र का विद्युत लाइनमैन सुनील सिंह दानू हाटाग्राम क्षेत्र में फाल्ट ढूंढ रहा था. तभी अचानक विद्युत लाइन में करंट आ हो जाने के चलते सुनील करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया.

आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना लालकुआं विद्युत सब स्टेशन में दी और तुरंत ही सुनील को डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 28 वर्षीय सुनील बिंदुखत्ता क्षेत्र के तिवारीनगर चित्रकूट क्षेत्र का निवासी था. विद्युत विभाग में ठेका कर्मी लाइनमैन था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे है.

ये भी पढ़ें:

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर भीमबली के समीप जंगल में घास काटने गई नेपाली मूल की महिला का पैर फिसलने से चट्टान से टक्कराकर मंदाकिनी नदी में जा गिरी. नदी का बहाव तेज होने के कारण महिला नदी में बह गई. सूचना मिलते ही डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. महिला की ढूंढखोज जारी है.

केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के लिए नेपाली मूल की महिलाएं घास काटने का काम करती हैं. वे हरा चारा बेचकर अपना गुजर बसर करती हैं. सोमवार को भीमबली के पास के जंगलों में घास काटने गई नेपाली मूल की सुनीता मानसी पत्नी अर्जुन मानसी उम्र 44 वर्ष का पैर फिसल गया और वह चट्टान से टकराकर सीधे नदी में जा गिरी. नदी में तेज बहाव होने से महिला बहकर झील में चली गई. झील काफी गहरा होने के कारण एसडीआरएफ और डीडीआरएफ टीम की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. काफी ढूंढखोज के बाद भी महिला का कई पता नहीं चल पाया है.

केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े से गिरा यात्री: केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक यात्री घोड़े से गिरकर घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने यात्री को स्ट्रेचर के माध्यम से उपचार के लिए गौरीकुंड पहुंचाया. केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोड़ी गदेरे में घोड़े का अचानक पैर फिसलने से केदारनाथ से वापस लौट रहे नागपुर महाराष्ट्र के यात्री पवन अरुण शेंडे की घोड़े से गिरने की सूचना मिली. जिससे यात्री के कमर में फ्रैक्चर आ गया है.

woman fell in river
केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े से गिरा यात्री (PHOTO-ETV Bharat)

डॉक्टरों ने गौरीकुंड अस्पताल में यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद सोनप्रयाग के लिए रेफर किया. सूचना मिलने पर डीडीआरएफ टीम ने यात्री को स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड बस अड्डा लाया गया. जहां से एंबुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग भेजा गया.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत: हरिद्वार के लक्सर में निर्माणाधीन पुलिस चौकी भवन के ऊपर से गुजर रहे पेड़ से फल तोड़ने के प्रयास में एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. खडंजा कुतुबपुर गांव निवासी अशद ठेकेदार के पास मजदूरी करता था. सूचना पर उसके स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया और विद्युत विभाग को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी और एसआई दीपक चौधरी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

करंट लगने से लाइनमैन की मौत: नैनीताल के लालकुआं में विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद लाइन में फॉल्ट ढूंढने के दौरान अचानक लाइन में करंट आ जाने के चलते विद्युत लाइनमैन की दर्दनाक मौत हुई है. बताया जा रहा है कि लालकुआं विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत बिंदुखत्ता गांव में घटना हुई है. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम लगभग 6 बजे विद्युत आपूर्ति ठप होने पर बिंदुखत्ता क्षेत्र का विद्युत लाइनमैन सुनील सिंह दानू हाटाग्राम क्षेत्र में फाल्ट ढूंढ रहा था. तभी अचानक विद्युत लाइन में करंट आ हो जाने के चलते सुनील करंट की चपेट में आ गया और नीचे गिर गया.

आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना लालकुआं विद्युत सब स्टेशन में दी और तुरंत ही सुनील को डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 28 वर्षीय सुनील बिंदुखत्ता क्षेत्र के तिवारीनगर चित्रकूट क्षेत्र का निवासी था. विद्युत विभाग में ठेका कर्मी लाइनमैन था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : June 2, 2025 at 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.