ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में महिला सरपंच की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों की तलाश जारी - WOMAN SARPANCH MURDER

छत्तीसगढ़ और झारखंड के सरहद पर बसे जशपुर जिले में एक बड़ी वारदात हुई है.

TUMLA POLICE STATION AREA
जशपुर में महिला सरपंच की हत्या से सनसनी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 1, 2025 at 5:48 PM IST

2 Min Read

जशपुर: छत्तीसगढ़ में क्राइम की घटनाओं में जशपुर रोजाना सुर्खियां बना रहा है. सोमवार को पुलिस ने एक महिला को अपने पति की हत्या में गिरफ्तार किया था. अब मंगलवार को जशपुर में एक महिला सरपंच का दिनदहाड़े मर्डर हो गया है. इस हत्या की घटना से जशपुर का तुमला इलाका दहल गया है. मंगलवार की दोपहर को यह वारदात हुई है.

सरपंच प्रभावती सिदार का मर्डर: यह घटना तुमला थाना क्षेत्र के डोंगादरहा गांव की है. अज्ञात हमलावरों ने दोपहर एक बजे सरपंच प्रभावती सिदार पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की चर्चा आस पास के इलाकों तक हो रही है. तुमला में तो लोग इस वारदात से डर गए हैं. खौफनाक तरीके से हमलावरों ने महिला सरपंच की हत्या कर दी.

नहाते वक्त किया हमला: पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि दोपहर 1 बजे महिला सरपंच प्रभावती सिदार नहा रहीं थीं. उस दौरान अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रभावती सिदार पर कई वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई. घटना के समय घर में कोई और सदस्य मौजूद नहीं था.

Murder Of Female Sarpanch Of Tumla Area
तुमला क्षेत्र की महिला सरपंच का मर्डर (ETV BHARAT)

लोगों ने महिला सरपंच को पहुंचाया अस्पताल: खून से लथपथ महिला सरपंच प्रभावती सिदार को कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.इस वारदात के बाद जशपुर की तुमला पुलिस मौके पर पहुंच गई है. गहनता से पुलिस की टीम जांच कर रही है.

Big Incident Of Murder In Jashpur
जशपुर में मर्डर की बड़ी वारदात (ETV BHARAT)

महिला सरपंच की हत्या की गई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा- शशि मोहन सिंह,एसपी, जशपुर

जशपुर के तुमला में हुई इस घटना को लेकर पुलिस की तफ्तीश जारी है. पुलिस कई एंगल से इस वारदात को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

बड़े नक्सल ऑपरेशन में शामिल कमांडो से अमित शाह करेंगे मुलाकात, बस्तर पंडुम में होंगे शामिल: गृह मंत्री विजय शर्मा

पोटा केबिन में पढ़ने वाले छात्र की रहस्यमयी मौत, अधीक्षक पर लगे गंभीर आरोप


जशपुर: छत्तीसगढ़ में क्राइम की घटनाओं में जशपुर रोजाना सुर्खियां बना रहा है. सोमवार को पुलिस ने एक महिला को अपने पति की हत्या में गिरफ्तार किया था. अब मंगलवार को जशपुर में एक महिला सरपंच का दिनदहाड़े मर्डर हो गया है. इस हत्या की घटना से जशपुर का तुमला इलाका दहल गया है. मंगलवार की दोपहर को यह वारदात हुई है.

सरपंच प्रभावती सिदार का मर्डर: यह घटना तुमला थाना क्षेत्र के डोंगादरहा गांव की है. अज्ञात हमलावरों ने दोपहर एक बजे सरपंच प्रभावती सिदार पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की चर्चा आस पास के इलाकों तक हो रही है. तुमला में तो लोग इस वारदात से डर गए हैं. खौफनाक तरीके से हमलावरों ने महिला सरपंच की हत्या कर दी.

नहाते वक्त किया हमला: पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि दोपहर 1 बजे महिला सरपंच प्रभावती सिदार नहा रहीं थीं. उस दौरान अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रभावती सिदार पर कई वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई. घटना के समय घर में कोई और सदस्य मौजूद नहीं था.

Murder Of Female Sarpanch Of Tumla Area
तुमला क्षेत्र की महिला सरपंच का मर्डर (ETV BHARAT)

लोगों ने महिला सरपंच को पहुंचाया अस्पताल: खून से लथपथ महिला सरपंच प्रभावती सिदार को कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.इस वारदात के बाद जशपुर की तुमला पुलिस मौके पर पहुंच गई है. गहनता से पुलिस की टीम जांच कर रही है.

Big Incident Of Murder In Jashpur
जशपुर में मर्डर की बड़ी वारदात (ETV BHARAT)

महिला सरपंच की हत्या की गई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा- शशि मोहन सिंह,एसपी, जशपुर

जशपुर के तुमला में हुई इस घटना को लेकर पुलिस की तफ्तीश जारी है. पुलिस कई एंगल से इस वारदात को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

बड़े नक्सल ऑपरेशन में शामिल कमांडो से अमित शाह करेंगे मुलाकात, बस्तर पंडुम में होंगे शामिल: गृह मंत्री विजय शर्मा

पोटा केबिन में पढ़ने वाले छात्र की रहस्यमयी मौत, अधीक्षक पर लगे गंभीर आरोप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.