जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला सरपंच की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है. पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी ने अंधविश्वास और घरेलू ईष्या के कारण हत्या को अंजाम दिया.
महिला सरपंच की हत्या का खुलासा: घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगादरहा की हैं. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना 1 अप्रैल की सुबह की है. मृतका प्रभावती सिदार (38 वर्ष) अपने घर में थी, जबकि उसके पति उत्तम सिदार मोटरसाइकिल की मरम्मत कराने बाहर गया था. दोपहर 12:20 बजे उनकी बेटी ने सूचना दी कि उसकी मां घर के पिछवाड़े स्थित टंकी के पास घायल अवस्था में पड़ी है. परिजन तुरंत उसे कोतबा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला सरपंच को मृत घोषित कर दिया.
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मर्ग जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें साइबर सेल, डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कई एंगल से जांच शुरू की गई. प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश का अंदेशा था, लेकिन घटनास्थल के निरीक्षण और परिवार से पूछताछ के बाद पुलिस को शक हुआ कि अपराधी घर के अंदर का ही है.
पुलिस ने शक के दायरे में सबसे पहले मृतका की जेठानी को लिया, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो वह पुलिस को गुमराह करने लगी. आखिरकार, जब आरोपी पुस्तम सिंह सिदार (42 वर्ष) से गहन पूछताछ की गई, तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया.
अंधविश्वास और ईर्ष्या बनी हत्या की वजह: एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पुस्तम सिंह सिदार ने बताया कि उसके भाई की पत्नी (मृतका) से उसका पुराना विवाद था. उसे विश्वास था कि मृतका के अंधविश्वासी गतिविधियों के कारण उसके परिवार के सदस्य बार-बार बीमार पड़ रहे हैं. आरोपी ने बताया कि मृतका उसका और उसके परिवार का अक्सर मजाक उड़ाती थी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान था. कुछ दिनों पहले उसने आत्महत्या करने और अपनी पत्नी व तीन बेटियों को जहर देने तक की योजना बना ली थी लेकिन बाद में उसने मृतका को ही रास्ते से हटाने का फैसला किया.
घटना के दिन, जब महिला सरपंच घर में अकेली थी, तो आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और घर में रखी लोहे की कुल्हाड़ी से उसके सिर और गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
एएसपी ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस ने कुशलता से काम किया. थाना तुमला चौकी कोल्हेनझरिया में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी पुस्तम सिंह सिदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस टीम को नकद इनाम देने की बात भी एसएसपी ने कही.