ETV Bharat / state

हल्द्वानी में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत - WOMAN DIES IN TRUCK COLLISION

हल्द्वानी में ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार पत्नी की मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

WOMAN DIES IN TRUCK COLLISION
ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 22, 2025 at 11:57 PM IST

2 Min Read

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी शहर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरेली रोड स्थित एक्सिस बैंक के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उस समय हुआ जब दंपति स्कूटी से हल्द्वानी बाजार से अपने घर गोरापड़ाव जा रहे थे

जानकारी के अनुसार, गोरापड़ाव निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बाजार से स्कूटी पर सवार होकर हल्द्वानी से घर को जा रहे थे. तभी बरेली रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पति-पत्नी स्कूटी सहित सड़क पर जा गिरे. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते पर परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजेश यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी शहर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरेली रोड स्थित एक्सिस बैंक के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उस समय हुआ जब दंपति स्कूटी से हल्द्वानी बाजार से अपने घर गोरापड़ाव जा रहे थे

जानकारी के अनुसार, गोरापड़ाव निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बाजार से स्कूटी पर सवार होकर हल्द्वानी से घर को जा रहे थे. तभी बरेली रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पति-पत्नी स्कूटी सहित सड़क पर जा गिरे. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते पर परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजेश यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.