ETV Bharat / state

लक्सर में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत, बेटा गंभीर घायल - WOMAN DIES IN TRACTOR COLLISION

हरिद्वार के लक्सर में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है.

Woman dies in tractor collision
लक्सर में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 3, 2025 at 10:16 PM IST

2 Min Read

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में रायसी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मां बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, खड़ंजा कुतुबपुर निवासी 55 वर्षीय सहराना अपने बेटे शोएब के साथ बाइक से लक्सर से घर लौट रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सहराना सड़क पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं. जबकि शोएब को भी चोटें आईं. टक्कर की इतनी जबरदस्त थी कि बाइक काफी दूर जा गिरी.

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल से गुजर रहे फायर यूनिट लक्सर के सिपाही प्रदीप रावत ने आला अधिकारियों को सूचना दी और मां-बेटे को लक्सर सीएससी सेंटर पहुंचाया. वहां उपचार के दौरान सहराना ने दम तोड़ दिया.घटना की सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी की. हालांकि, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया.

अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: छाम- मैंडखाल मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा, पिकअप से एक्सीडेंट, एक व्यक्ति की मौत

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में रायसी मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मां बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, खड़ंजा कुतुबपुर निवासी 55 वर्षीय सहराना अपने बेटे शोएब के साथ बाइक से लक्सर से घर लौट रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सहराना सड़क पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं. जबकि शोएब को भी चोटें आईं. टक्कर की इतनी जबरदस्त थी कि बाइक काफी दूर जा गिरी.

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल से गुजर रहे फायर यूनिट लक्सर के सिपाही प्रदीप रावत ने आला अधिकारियों को सूचना दी और मां-बेटे को लक्सर सीएससी सेंटर पहुंचाया. वहां उपचार के दौरान सहराना ने दम तोड़ दिया.घटना की सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी की. हालांकि, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया.

अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: छाम- मैंडखाल मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा, पिकअप से एक्सीडेंट, एक व्यक्ति की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.