सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी ने महिला से दुष्कर्म और नाबालिग बेटी से छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
साल 2022-23 का है मामला: पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में साल 2022-23 में बताया था कि वह सेक्टर-27 थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिजियोथेरेपी केंद्र पर काम करती थी. 12 जनवरी 2023 की शाम को जब वह घर जाने लगी तो संचालक राहुल ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर अश्लील हरकत की और फिर पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म किया था. बाद में धमकी दी थी कि किसी को भी बताया तो उसके पति और बच्चों को मार देगा.
पीड़िता को आरोपी ने दी धमकी: पीड़िता का आरोप था कि कुछ समय बाद उसे बदनाम करने की धमकी देकर दोबारा शोषण किया था. आरोपी ने अपने मोबाइल में उनकी आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए कई बार शारीरिक शोषण किया था. लगातार बढ़ते उत्पीड़न और डर से उन्होंने सितंबर 2023 में नौकरी छोड़ दी थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि नौकरी छोड़ने के बाद भी आरोपी ने उसका पीछा करना और घर आना बंद नहीं किया था.
आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस: 27 अप्रैल की देर शाम जब वह बाथरूम में थी, तभी आरोपी उनकी बेटी के कमरे में घुस गया था. बाहर आने पर महिला ने देखा था कि वह अर्धनग्न हालत में था. उनकी बेटी रो रही थी. महिला को देखकर आरोपी मौके से भाग गया था. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी तो केस दर्ज किया गया था. मामले में अब पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें: ATM ठगी का मास्टरमाइंड साजिद 6 साल बाद गिरफ्तार, महिलाओं को बनाता था शिकार, 20 वारदातों में वांछित
ये भी पढ़ें: सोनीपत में रेल इंजीनियर की संदिग्ध मौत, आत्महत्या या साजिश? पत्नी और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज