ETV Bharat / state

पलामू में महिला की हत्या, लहसुन के खेत में मिली लाश - WOMAN MURDERED

पलामू में एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला एक दिन से लापता थी. उसका शव खेत में मिला है.

Murder In Palamu
महिला की हत्या मामले की जांच करते पुलिस पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2025, 9:25 PM IST

पलामूः जिले के रेहला थाना क्षेत्र के केतात में एक महिला की हत्या कर दी गई है. मृत महिला के गले में गहरे जख्म के निशान हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में मृत महिला के करीबी रिश्तेदार समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है.

मायके में रहती थी महिला

मृत महिला की पहचान श्वेता उर्फ रूबी (25 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वर्ष 2020 में श्वेता उर्फ रूबी ने रेहला के इलाके के ही एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था, लेकिन पति से विवाद के बाद वह वापस अपने मायके लौट आई थी.

बुधवार रात से लापता थी महिला

थाने में पुलिस को दिए गए आवेदन में परिजनों ने बताया है कि श्वेता उर्फ रूबी बुधवार की रात अपने घर से बाहर निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

लहसुन के खेत में मिला शव

गुरुवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित लहसुन के खेत में रूबी का शव मिला. परिजनों ने तत्काल मामले की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान और प्रभारी थाना प्रभारी दीप नारायण मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. पुलिस ने महिला के करीबी रिश्तेदार और एक अन्य पड़ोसी को भी हिरासत में लिया है.

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

इस संबंध में रेहला के प्रभारी थाना प्रभारी दीप नारायण ने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि महिला की हत्या हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

पलामू के मनातू में बुजुर्ग महिला का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - MURDER IN PALAMU

लड़की को प्रेमी से मिलते देख आग बबूला हुआ मामा! टांगी से मारकर की हत्या - MURDER IN PLAMU

जमीन विवाद में भाई ने भाई की गला रेतकर की हत्या! जांच में जुटी पुलिस - Murder in Palamu - MURDER IN PALAMU

पलामूः जिले के रेहला थाना क्षेत्र के केतात में एक महिला की हत्या कर दी गई है. मृत महिला के गले में गहरे जख्म के निशान हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में मृत महिला के करीबी रिश्तेदार समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया है.

मायके में रहती थी महिला

मृत महिला की पहचान श्वेता उर्फ रूबी (25 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वर्ष 2020 में श्वेता उर्फ रूबी ने रेहला के इलाके के ही एक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था, लेकिन पति से विवाद के बाद वह वापस अपने मायके लौट आई थी.

बुधवार रात से लापता थी महिला

थाने में पुलिस को दिए गए आवेदन में परिजनों ने बताया है कि श्वेता उर्फ रूबी बुधवार की रात अपने घर से बाहर निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

लहसुन के खेत में मिला शव

गुरुवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित लहसुन के खेत में रूबी का शव मिला. परिजनों ने तत्काल मामले की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान और प्रभारी थाना प्रभारी दीप नारायण मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. पुलिस ने महिला के करीबी रिश्तेदार और एक अन्य पड़ोसी को भी हिरासत में लिया है.

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

इस संबंध में रेहला के प्रभारी थाना प्रभारी दीप नारायण ने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि महिला की हत्या हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

पलामू के मनातू में बुजुर्ग महिला का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - MURDER IN PALAMU

लड़की को प्रेमी से मिलते देख आग बबूला हुआ मामा! टांगी से मारकर की हत्या - MURDER IN PLAMU

जमीन विवाद में भाई ने भाई की गला रेतकर की हत्या! जांच में जुटी पुलिस - Murder in Palamu - MURDER IN PALAMU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.