दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पहले हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की, फिर उसे अपने पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम युवक से प्यार हो गया. इसके बाद उसने भागकर कोर्ट में शादी कर ली. मामले में नया मोड़ तब आया जब प्रेमी दूसरी शादी करने की फिराक में था.
दूसरी शादी के चक्कर में प्रेमी: जानकारी के अनुसार संतान नहीं होने पर महिला को प्रेमी के दूसरे निकाह की भनक लगी तो उसने इसका विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया.
13 लोगों पर एफआईआर: महिला ने अपने ससुर सहित 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. जानकारी के अनुसार यह मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है. महिला की शादी मधुबनी जिला के बिस्फी थान क्षेत्र के एक लड़के से की गई थी. परिवार वालों ने बेटी को धूमधाम से शादी करके विदाई दी थी.
पति को छोड़कर प्रेमी से कोर्ट में शादी: शादी के कुछ दिन तक सब ठीक ठाक रहा, लेकिन उसके बाद पड़ोस में रहने वाले एक मुस्लिम युवक को विवाहिता दिल दे बैठी. कुछ ही दिनों में दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों ने भागकर शादी रचाने का फैसला कर लिया.
बच्चा नहीं होने पर दूसरे निकाह की तैयारी: इस बीच विवाहिता ने अपना ससुराल छोड़ दिया और प्रेमी ने अपने गांव को त्याग दिया. दोनों ने दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र में रहकर वर्ष 2018 में कोर्ट में जाकर विधिवत शादी भी कर ली. मामला तब बिगड़ गया जब इस युवती द्वारा संतान नहीं पैदा होने पर प्रेमी और उसका परिवार दूसरा निकाह करने की सोच रहे थे.
महिला प्रताड़ित कर घर से निकाला: इस बात की भनक लगते ही प्रेमिका ने इस बात का विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद मामला बिगड़ता चला गया. इस बात से नाराज ससुराल वालों ने प्रताड़ित करते हुए महिला को घर से निकाल दिया. इसके बाद विवाहिता ने कमतौल थाना में ससुर सहित 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
चार लाख रुपये की ठगी का आरोप: हालांकि दर्ज प्राथमिकी में विवाहिता ने अपने पति का नाम नहीं दिया है, जबकि अपने ससुर सहित 13 लोगों को आरोपी बनाया है. इसमे आरोप लगाया है कि जमीन रजिस्ट्री के नाम पर उससे चार लाख रुपये की ठगी कर ली गई है. उसे अब घर से निकाल दिया गया है. अब वह न मायके जा सकती है और न ससुराल.
"दर्ज कराई प्राथमिकी की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी."- ललन कुमार, दारोगा, कमतौल थाना
ये भी पढ़ें