नालंदा: नालंदा जिले के तिनरुखिया गांव में सगे भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर फायरिंग हुई है. इसी बीच पड़ोस में भाई के श्राद्ध में शामिल होने आई बहन की गोली लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा कि महिला शौच कर घर लौट रही थी, तभी वो गोली का शिकार हो गई.
नालंदा में संपत्ति विवाद में फायरिंग: मृतक महिला की पहचान सरोजा देवी उम्र 60 साल निवासी सरथुआ गांव के रूप में हुई है. घटना के बाद सरोजा देवी (मृतक) को आनन-फानन में इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में दनियावां के पास उनकी मौत हो गई.
''दो भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे का विवाद कई वर्षों से चला आ रहा है, जिसको लेकर बीती रात दोनों पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई. इसी दौरान 60 वर्षीय सरोजा देवी शौच कर घर लौट रही थीं, तभी उन्हें गोली लग गई, जिससे वो जख्मी हो गईं''. परिजन

जांच में जुटी पुलिस: गोली महिला के पीठ में लगी थी. घटना की सूचना मिलते ही हिलसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

''सात भाइयों में मृतक महिला सरोजा देवी अकेली बहन थी. महिला के तीसरे भाई (रिक्शा चालक) की आकस्मिक मौत हो गई थी, जिससे मृतक महिला अपने भाई के श्राद्ध में आई थी. इसी बीच गोली लगने से उसकी मौत हो गई. घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.''. अभिजीत कुमार, हिलसा थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-