हापुड़: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद महिला के हत्यारे को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान हत्यारे को पुलिस की गोली लगी है. 3 अप्रैल को खाली प्लॉट में महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस, ऑटो और महिला का एक थैला भी बरामद किया है.
हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित एक सिनेमा के पीछे खाली प्लॉट में 3 अप्रैल की सुबह एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पहचान करने पर पुलिस ने मृतक महिला की शिनाख्त हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी निवासी शारदा के रूप में हुई थी. पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद महिला की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक ऑटो, तमंचा कारतूस और महिला का थैला बरामद किया है.
आरोपी महिला को ऑटो में बैठाकर लूट के इरादे से खाली प्लॉट में ले गया था. वह महिला का थैला छीनने लगा. जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी आमिर ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपी जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावटी निवासी अमर पुत्र मोहम्मद शमी है.
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि अच्छेजा के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एक ऑटो चालक को रोकने का इशारा किया गया. लेकिन ऑटो चालक बदनोली के जंगल की तरफ भाग निकला और पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाश पर फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लग गई. पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम गुलावटी निवासी समीर पुत्र मोहम्मद शमीम बताया है. ऑटो की चेकिंग के बाद ऑटो से एक थैला मिला. थैले में महिला का आधार कार्ड था. जब आरोपी से पूछताछ की गई, तो आरोपी ने बताया कि यह थैला एक महिला से मिला है.
आरोपी ने बताया कि यह थैला एक महिला से छीना है. 3 अप्रैल को खाली प्लॉट में एक महिला का शव मिला था. महिला की शिनाख्त शारदा निवासी चमरी के रूप में हुई थी. आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी. घायल बदमाश का उपचार कराया जा रहा है. अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें - गाजीपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 1 बदमाश घायल - ENCOUNTER BETWEEN POLICE CRIMINALS