मंडी: सदर थाना क्षेत्र के तहत एनएच पर बने भ्यूली पुल से महिला ने ब्यास नदी में छंलाग लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला जोगिंद्रनगर की रहने वाली है. स्थानीय लोगों ने जैसे ही महिला को पुल से छंलांग लगाते हुए देखा तो तुरंत नदी की ओर दौड़े और महिला को ब्यास नदी से बाहर निकाला, जिसके बाद स्थानीय लोग ही महिला को अपनी गाड़ी में डालकर जोनल हॉस्पिटल मंडी ले गए, लेकिन उपचार के दौरान महिला ने दम दौड़ दिया.
सदर थाना प्रभारी देशराज ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. लोगों ने बताया कि महिला ने शनिवार शाम 4 बजे के करीब भ्यूली पुल से छंलाग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने महिला को कूदते हुए देख लिया, जिसके बाद लोग महिला ब्यास नदी की ओर दौड़े और बिना किसी देरी के महिला को पानी से बाहर निकाला. महिला की सांसें चल रही थी, जिसके बाद उसे निजी गाड़ी में डाला और प्राथमिक उपचार के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
मानसिक रूप से परेशान थी महिला
मृतक महिला की पहचान (54) सुधा देवी पत्नी राकेश पुरी निवासी लक्ष्मी बाजार जोंगिंद्रनगर के रूप में हुई है. जोगिंद्रनगर थाना की टीम के माध्यम से मृत महिला के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. परिवार ने बताया कि मृतक सुधा देवी काफी लंबे समय से मानसिक तौर पर परेशान थी और परिजन उसका इलाज भी करवा रहे थे. महिला के पति राकेश पुरी लक्ष्मी बाजार जोगिंद्रनगर में दुकान चलाते हैं. शनिवार दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच पति राकेश पुरी को भोजन देने के बाद सुधा देवी बिना किसी को बताए घर से निकल आई, जब परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने सुधा देवी को तलाशना शुरू किया और जोगिन्द्रनगर थाना की टीम को भी उसके लापता होने की सूचना दी थी.
ये भी पढ़ें: रामपुर के पास जगातखाना में बादल फटने से भारी नुकसान, बह गई कई गाड़ियां