गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ में भयंकर गर्मी पड़ रही है. तापमान बढ़ने और जंगल में भोजन पानी की कमी होने से जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही में रविवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी. यहां के मरवाही वन मंडल के बरवासन गांव में भालू आ घुसा. भालू ने यहां घर के बाहर खड़ी महिला पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई.
एंबुलेंस से महिला को पहुंचाया गया अस्पताल: भालू के हमले में घायल महिला को 108 एंबुलेंस से गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के बाद महिला की स्थिति में सुधार है. अभी वह खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना के बाद से वन विभाग अलर्ट है. जंगली इलाकों से सटे गांवों में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है.
गांव में दहशत का माहौल: इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. मरवाही वन मंडल के बरवासन गांव में लोग भालू के हमले से डरे हुए हैं. जिस महिला पर भालू ने हमला किया उसका नाम परवतिया बाई है. वह अपने घर के बाहर खड़ी थी. तभी भालू ने उसके ऊपर अटैक कर दिया. इस घटना के बाद से लोगों को अपने घर के बाहर खड़े होने में भी डर लग रहा है. गनीमत रही की सही समय पर महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. जिससे उसकी जान बच गई. अगर सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता तो उसकी जान भी जा सकती थी.