ETV Bharat / state

बंदूक लेकर जंगल से गुजर रहा था...अचानक हुआ फायर, महिला हुई घायल - WOMAN INJURED FROM BULLET SPLINTER

घुमारवीं में महिला गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

छर्रे लगने से महिला घायल
छर्रे लगने से महिला घायल (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 21, 2025 at 8:24 PM IST

2 Min Read

बिलासपुर: घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के निचली दख्यूत गांव में वीरवार को गोली के छर्रे लगने से 61 वर्षीय महिला घायल हो गई. ये हादसा उस समय हुआ जब अभिषेक उर्फ लक्की (40) पुत्र अजय कुमार, निवासी गांव दख्यूत अपने घर के पास जंगल से पैदल जा रहा था. उसके पास एक भरी हुई दोनाली बंदूक थी. रास्ते में झाड़ियों और पेड़ की बेलों के कारण वो अचानक गिर पड़ा, जिससे उसकी बंदूक से फायर हो गया.

फायर होने से करीब गोली के छर्रे सड़क से गुजर रही सत्या देवी (61) पत्नी जगत राम, निवासी निचली दख्यूत को लग गए. छर्रे उनके दाहिने पैर और बाजू में घुस गए, जिससे वो घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उपचार के लिए अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर है.ऑपरेशन से महिला के शरीर में घुसे गोली के छर्रों को निकल दिया गया है. महिला को टांग में दो जगह और बाजू में एक जगह छर्रे लगे हैं.

दुर्घटनावश चली गोली

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना भराड़ी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि अभिषेक की बंदूक का फायर दुर्घटनावश हुआ था, लेकिन पुलिस पूरे मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक के पास बंदूक का लाइसेंस है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. मामले में लापरवाही पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी भराड़ी अनूप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, 'गोली के छर्रे से एक महिला घायल हुई है. मामला दर्ज कर लिया है. गोली गलती से चली या किसी अन्य कारण से ये जांच के बाद पता चलेगा.'

ये भी पढ़ें: इस जिले में 10 सालों में पकड़ा गया इतना किलो चिट्टा, 3247 लोगों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर: घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के निचली दख्यूत गांव में वीरवार को गोली के छर्रे लगने से 61 वर्षीय महिला घायल हो गई. ये हादसा उस समय हुआ जब अभिषेक उर्फ लक्की (40) पुत्र अजय कुमार, निवासी गांव दख्यूत अपने घर के पास जंगल से पैदल जा रहा था. उसके पास एक भरी हुई दोनाली बंदूक थी. रास्ते में झाड़ियों और पेड़ की बेलों के कारण वो अचानक गिर पड़ा, जिससे उसकी बंदूक से फायर हो गया.

फायर होने से करीब गोली के छर्रे सड़क से गुजर रही सत्या देवी (61) पत्नी जगत राम, निवासी निचली दख्यूत को लग गए. छर्रे उनके दाहिने पैर और बाजू में घुस गए, जिससे वो घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उपचार के लिए अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर है.ऑपरेशन से महिला के शरीर में घुसे गोली के छर्रों को निकल दिया गया है. महिला को टांग में दो जगह और बाजू में एक जगह छर्रे लगे हैं.

दुर्घटनावश चली गोली

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना भराड़ी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि अभिषेक की बंदूक का फायर दुर्घटनावश हुआ था, लेकिन पुलिस पूरे मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक के पास बंदूक का लाइसेंस है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. मामले में लापरवाही पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी भराड़ी अनूप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, 'गोली के छर्रे से एक महिला घायल हुई है. मामला दर्ज कर लिया है. गोली गलती से चली या किसी अन्य कारण से ये जांच के बाद पता चलेगा.'

ये भी पढ़ें: इस जिले में 10 सालों में पकड़ा गया इतना किलो चिट्टा, 3247 लोगों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.