ETV Bharat / state

टॉयलेट में महिला ने शिशु को दिया जन्म, मचा हड़कंप, एक क्लिक में जानें पूरा मामला - GAVE BIRTH TO CHILD IN TOILET

ऋषिकेश में बस स्टैंड के शौचालय में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. दोनों अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

GAVE BIRTH TO CHILD IN TOILET
टॉयलेट में महिला ने शिशु को दिया जन्म (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 8, 2025 at 9:29 PM IST

2 Min Read

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में रोडवेज बस स्टैंड के बगल में टिहरी बस अड्डे के टॉयलेट में एक महिला ने शिशु को जन्म दिया है. अच्छी बात है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. फिलहाल दोनों का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है.

जानकारी के मुताबिक, गर्भवती 21 वर्षीय ज्योति अपने पति मनीष थापा के साथ कर्णप्रयाग से रविवार की सुबह 10:30 बजे ऋषिकेश पहुंची. ऋषिकेश में रोडवेज बस स्टैंड के बगल में टिहरी बस अड्डे पर ज्योति टॉयलेट के लिए गई. टॉयलेट के दौरान अचानक ज्योति को प्रसव पीड़ा हुई और टॉयलेट में ही ज्योति ने शिशु को जन्म दे दिया. टॉयलेट से बच्चे की किलकारी सुनाई दी तो स्थानीय लोग टॉयलेट की ओर भागे. इस दौरान अंदर का नजारा देख सब हक्के-बक्के रह गए.

इस दौरान किसी ने मामले की जानकारी चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में मौजूद डॉक्टरों की टीम को दी. सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर आई और किसी तरह जच्चा बच्चा को सुरक्षित किया. इसके बाद जच्चा बच्चा को आपातकालीन 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल भेजा गया.

पूछताछ में ज्योति ने बताया कि उसके पति मनीष थापा मजदूरी का काम करते हैं. वह फिलहाल अपने गांव नेपाल जाने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे. अचानक प्रसव पीड़ा हुई और टॉयलेट में ही बच्चे ने जन्म ले लिया. ट्रांजिट कैंप में तैनात डॉक्टर अमित बहुगुणा ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें:

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में रोडवेज बस स्टैंड के बगल में टिहरी बस अड्डे के टॉयलेट में एक महिला ने शिशु को जन्म दिया है. अच्छी बात है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. फिलहाल दोनों का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है.

जानकारी के मुताबिक, गर्भवती 21 वर्षीय ज्योति अपने पति मनीष थापा के साथ कर्णप्रयाग से रविवार की सुबह 10:30 बजे ऋषिकेश पहुंची. ऋषिकेश में रोडवेज बस स्टैंड के बगल में टिहरी बस अड्डे पर ज्योति टॉयलेट के लिए गई. टॉयलेट के दौरान अचानक ज्योति को प्रसव पीड़ा हुई और टॉयलेट में ही ज्योति ने शिशु को जन्म दे दिया. टॉयलेट से बच्चे की किलकारी सुनाई दी तो स्थानीय लोग टॉयलेट की ओर भागे. इस दौरान अंदर का नजारा देख सब हक्के-बक्के रह गए.

इस दौरान किसी ने मामले की जानकारी चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में मौजूद डॉक्टरों की टीम को दी. सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर आई और किसी तरह जच्चा बच्चा को सुरक्षित किया. इसके बाद जच्चा बच्चा को आपातकालीन 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल भेजा गया.

पूछताछ में ज्योति ने बताया कि उसके पति मनीष थापा मजदूरी का काम करते हैं. वह फिलहाल अपने गांव नेपाल जाने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे. अचानक प्रसव पीड़ा हुई और टॉयलेट में ही बच्चे ने जन्म ले लिया. ट्रांजिट कैंप में तैनात डॉक्टर अमित बहुगुणा ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.