ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर सस्ते सूट का लालच देकर महिला से ठगी, हरियाणा के नूंह से आरोपी गिरफ्तार - INSTAGRAM FRAUD

इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन सस्ते दामों पर सूट बेचने का लालच देकर ठगी करने के आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने अरेस्ट किया है.

Woman duped by luring her with cheap suit on Instagram accused arrested from Nuh Haryana
इंस्टाग्राम पर सस्ते सूट का लालच देकर महिला से ठगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 3, 2025 at 8:57 PM IST

2 Min Read

गुरुग्राम : इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन सस्ते दामों पर सूट बेचने का लालच देकर ठगी करने के मामले में आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इंस्टाग्राम पर हुई थी ठगी : दरअसल जनवरी में एक महिला ने पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी थी कि इंस्टाग्राम से ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से कम दाम में सामान/शॉपिंग करने का प्रलोभन देकर उसके क्रेडिट कार्ड से ठगी की गई है. इस शिकायत पर पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

6 महीने बाद नूंह से आरोपी गिरफ्तार : इस मामले में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को जिला नूंह से काबू करके गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अखलाख (उम्र 36 वर्ष) निवासी गांव सिंगार, जिला नूंह (हरियाणा) के रुप में हुई.

Woman duped by luring her with cheap suit on Instagram accused arrested from Nuh Haryana
आरोपी ठग गिरफ्तार (Etv Bharat)

आरोपी से खुलासा : आरोपी से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ठगी गई राशि में से 3 लाख रुपए आरोपी अखलाख के खाते में ट्रांसफर हुए थे और आरोपी ने अपना ये खाता अपने एक अन्य साथी को 20 हजार रुपयों में बेचा था. बहरहाल अब गुरुग्राम पुलिस साइबर ठग तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद की "ऑटो गर्ल" सोनाली तानों से नहीं डरी, पिता की मौत के बाद चला रही ऑटो, वकील बनने का है ख्वाब

ये भी पढ़ें : रबड़ की तरह यहां हिलते हैं पत्थर, "डांसिंग स्टोन ऑफ हरियाणा" को देख आप भी रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी की बेटी इशिता सांगवान उड़ाएंगी फाइटर प्लेन, ट्रेनिंग लेने जाएंगी हैदराबाद, परिवार ने बांटी मिठाई

गुरुग्राम : इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन सस्ते दामों पर सूट बेचने का लालच देकर ठगी करने के मामले में आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इंस्टाग्राम पर हुई थी ठगी : दरअसल जनवरी में एक महिला ने पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी थी कि इंस्टाग्राम से ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से कम दाम में सामान/शॉपिंग करने का प्रलोभन देकर उसके क्रेडिट कार्ड से ठगी की गई है. इस शिकायत पर पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

6 महीने बाद नूंह से आरोपी गिरफ्तार : इस मामले में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को जिला नूंह से काबू करके गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अखलाख (उम्र 36 वर्ष) निवासी गांव सिंगार, जिला नूंह (हरियाणा) के रुप में हुई.

Woman duped by luring her with cheap suit on Instagram accused arrested from Nuh Haryana
आरोपी ठग गिरफ्तार (Etv Bharat)

आरोपी से खुलासा : आरोपी से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ठगी गई राशि में से 3 लाख रुपए आरोपी अखलाख के खाते में ट्रांसफर हुए थे और आरोपी ने अपना ये खाता अपने एक अन्य साथी को 20 हजार रुपयों में बेचा था. बहरहाल अब गुरुग्राम पुलिस साइबर ठग तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : फरीदाबाद की "ऑटो गर्ल" सोनाली तानों से नहीं डरी, पिता की मौत के बाद चला रही ऑटो, वकील बनने का है ख्वाब

ये भी पढ़ें : रबड़ की तरह यहां हिलते हैं पत्थर, "डांसिंग स्टोन ऑफ हरियाणा" को देख आप भी रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी की बेटी इशिता सांगवान उड़ाएंगी फाइटर प्लेन, ट्रेनिंग लेने जाएंगी हैदराबाद, परिवार ने बांटी मिठाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.