धौलपुर : कौलारी थाना इलाके में निधेरा खुर्द गांव स्थित पार्वती नदी में डूबने से 25 साल की विवाहिता की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने विवाहिता की हत्या कर नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. साथ ही दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया मायके पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड की ओर से मृतका का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. विवाहिता की हत्या हुई है या हादसे का मामला है, इसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा.
पुलिस के मुताबिक शंकरपुर गांव निवासी रिंकू अपनी पत्नी सुशीला को मंगलवार को ससुराल गोधन का पुरा लेने गया था. देर शाम को पत्नी और बच्चों को साथ लेकर गांव आ रहा था. पति ने बताया कि निधेरा खुर्द गांव के पास पार्वती नदी की रपट से निकलते समय सुशीला का पैर फिसल गया और वो पानी में डूब गई. स्थानीय लोगों की मदद से सुशीला को पानी से निकाल लिया, लेकिन जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई.
पढ़ें. बांसवाड़ा में तालाब में डूबने से भाई-बहन सहित 3 की मौत
पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना की सूचना मिलने के बाद विवाहिता के मायके पक्ष के लोग पहुंच गए. महिला के चचेरे भाई पप्पू ने आरोप लगाया है कि 6 साल पूर्व सुशीला की शादी रिंकू के साथ संपन्न की थी. तत्कालीन समय पर हैसियत के मुताबिक शादी में दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. एफआईआर में आरोप लगाया है कि दहेज के लिए टॉर्चर किया जाता था. आए दिन मारपीट की जाती थी. ससुराल पक्ष की यातनाओं से परेशान सुशीला मायके में रह रही थी. मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि मंगलवार को पति बातों में फंसा कर उसे अपने साथ ले गया था. उसका आरोप है कि उसने हत्या कर डेड बॉडी को पार्वती नदी में फेंक दिया और हादसे की अफवाह फैला दी.