ETV Bharat / state

गेहूं निकालते थ्रेसर मशीन में दुपट्टा फंसा, युवती की दर्दनाक मौत - WOMAN CRUSHED IN THRESHER MACHINE

बूंदी में थ्रेसर मशीन में दुपट्टा फंसने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई. वह पिता व भाई संग रहती थी.

ETV Bharat
थ्रेसर मशीन में दुपट्टा फंसने से युवती की मौत (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 9:04 PM IST

Updated : April 9, 2025 at 9:09 PM IST

2 Min Read

बूंदी: जिले के दबाना थाना क्षेत्र के खोड़ी गांव में बुधवार दोपहर को थ्रेसर मशीन से गेहूं निकालते समय एक युवती का थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. दबलाना थाना अधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि बुधवार दोपहर को घटना की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि मृतका रिंकू मीणा अविवाहित थी. वह अपने पिता और भाई के साथ रहती थी.

दुपट्टे से लगी फांसी: दबलाना थाने के सहायक उप निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि संवतगढ़ पंचायत के खोड़ी गांव में 22 वर्षीय युवती रिंकू की थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से मौत हो गई. वह अपने भाई और पिता के साथ खेतीबाड़ी का काम किया करती थी. बुधवार दोपहर को थ्रेसर मशीन से गेहूं निकाल रही थी, तभी अचानक से थ्रेसर मशीन में उसका दुपट्टा फंस गया. मशीन के पंखे में दुपट्टा अंदर खिंचा चला गया जिससे रिंकू की दम घुटने से मौत हो गई.

पढ़ें: गेहूं मड़ाई कर रही महिला की साड़ी थ्रेसर मशीन में फंसी, पल भर में मिली दर्दनाक मौत - WOMEN CRUSHED IN THRESHER MACHINE

एएसआई ने बताया कि सारा घटनाक्रम मृतका के परिजनों के सामने हुआ. उसके पिता ने तत्काल मशीन को बंद किया और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतका 22 वर्षीय रिंकू अपने पिता और भाई के साथ रहती थी. मां के निधन के बाद रिंकू ही घर के कामकाज की जिम्मेदारी निभा रही थी. बुधवार दोपहर को हुए हादसे में रिंकू की मौत से उसके पिता और भाई का रो-रो कर बुरा हाल है.

बूंदी: जिले के दबाना थाना क्षेत्र के खोड़ी गांव में बुधवार दोपहर को थ्रेसर मशीन से गेहूं निकालते समय एक युवती का थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. दबलाना थाना अधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि बुधवार दोपहर को घटना की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि मृतका रिंकू मीणा अविवाहित थी. वह अपने पिता और भाई के साथ रहती थी.

दुपट्टे से लगी फांसी: दबलाना थाने के सहायक उप निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि संवतगढ़ पंचायत के खोड़ी गांव में 22 वर्षीय युवती रिंकू की थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से मौत हो गई. वह अपने भाई और पिता के साथ खेतीबाड़ी का काम किया करती थी. बुधवार दोपहर को थ्रेसर मशीन से गेहूं निकाल रही थी, तभी अचानक से थ्रेसर मशीन में उसका दुपट्टा फंस गया. मशीन के पंखे में दुपट्टा अंदर खिंचा चला गया जिससे रिंकू की दम घुटने से मौत हो गई.

पढ़ें: गेहूं मड़ाई कर रही महिला की साड़ी थ्रेसर मशीन में फंसी, पल भर में मिली दर्दनाक मौत - WOMEN CRUSHED IN THRESHER MACHINE

एएसआई ने बताया कि सारा घटनाक्रम मृतका के परिजनों के सामने हुआ. उसके पिता ने तत्काल मशीन को बंद किया और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतका 22 वर्षीय रिंकू अपने पिता और भाई के साथ रहती थी. मां के निधन के बाद रिंकू ही घर के कामकाज की जिम्मेदारी निभा रही थी. बुधवार दोपहर को हुए हादसे में रिंकू की मौत से उसके पिता और भाई का रो-रो कर बुरा हाल है.

Last Updated : April 9, 2025 at 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.