बूंदी: जिले के दबाना थाना क्षेत्र के खोड़ी गांव में बुधवार दोपहर को थ्रेसर मशीन से गेहूं निकालते समय एक युवती का थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. दबलाना थाना अधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि बुधवार दोपहर को घटना की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई. उन्होंने बताया कि मृतका रिंकू मीणा अविवाहित थी. वह अपने पिता और भाई के साथ रहती थी.
दुपट्टे से लगी फांसी: दबलाना थाने के सहायक उप निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि संवतगढ़ पंचायत के खोड़ी गांव में 22 वर्षीय युवती रिंकू की थ्रेसर में दुपट्टा फंसने से मौत हो गई. वह अपने भाई और पिता के साथ खेतीबाड़ी का काम किया करती थी. बुधवार दोपहर को थ्रेसर मशीन से गेहूं निकाल रही थी, तभी अचानक से थ्रेसर मशीन में उसका दुपट्टा फंस गया. मशीन के पंखे में दुपट्टा अंदर खिंचा चला गया जिससे रिंकू की दम घुटने से मौत हो गई.
एएसआई ने बताया कि सारा घटनाक्रम मृतका के परिजनों के सामने हुआ. उसके पिता ने तत्काल मशीन को बंद किया और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मृतका 22 वर्षीय रिंकू अपने पिता और भाई के साथ रहती थी. मां के निधन के बाद रिंकू ही घर के कामकाज की जिम्मेदारी निभा रही थी. बुधवार दोपहर को हुए हादसे में रिंकू की मौत से उसके पिता और भाई का रो-रो कर बुरा हाल है.