जगदलपुर: प्रसव के लिए निजी नर्सिंग में भर्ती हुई महिला मरीज की मौत हो गई. बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत हुई. नाराज परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही और देरी से रेफर किए जाने के चलते महिला की मौत हुई. परिजनों ने कोतवाली थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. महिला को प्रसव के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था. तबीयत जब ज्यादा बिगड़ गई तब मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई. अस्पताल ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई.
निजी नर्सिंग होम पर गंभीर आरोप: परिजनों का कहना है कि प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिल्कुल ठीक थी. लेकिन टाका लगाने के बाद महिला की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. खून ज्यादा बहने लगा. परिजनों का आरोप है कि महिला की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी लेकिन निजी नर्सिंग प्रबंधन और डॉक्टर ने किसी तरह का कोई इलाज शुरू नहीं किया. परिजनों का यहां तक आरोप है कि डॉक्टरों ने महिला को कहीं और रेफर तक नहीं किया. जब महिला की हालत बिल्कुल ही खराब हो गई तब उसे शुक्रवार की शाम को मरीज को रेफर करने की बात कही.
रायपुर के लिए रवाना हुए लेकिन बिगड़ गई रास्ते में तबीयत: परिजन महिला मरीज को लेकर रायपुर के लिए आनन फानन में रवाना हुए लेकिन जगदलपुर से थोड़ा आगे जाते ही महिला की हालत और खराब हो गई जिसके बाद परिजन वापस सरकारी अस्पताल जगदलपुर पहुंचे. अस्पताल में महिला का इलाज शुरु हो पाता उससे पहले ही महिला का दम टूट गया. परिजनों का आरोप है कि अगर समय से महिला को निजी नर्सिंग होम ने डिस्चार्ज कर दिया होता तो महिला की जान बच जाती.
शुक्रवार की सुबह 6 बजे हमने महिला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. करीब 2 बच्चे महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. महिला की भी तबीयत ठीक थी: हरिकांत यादव, मृतक मरीज का पति
निजी नर्सिंग होम के प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. महिला की जान कैसे गई और क्या कुछ इलाज किया गया. सारे तथ्यों का पता लगाया जा रहा है. शिकायत पर 194 बीएनएस के तहत मर्ग कायम करके जांच की जा रही है: आकाश श्रीश्रीमाल, सीएसपी, जगदलपुर
निजी नर्सिंग होम ने साधी चुप्पी: मृत मरीज के परिजनों के आरोपों पर निजी नर्सिंग होम प्रबंधन और डॉक्टर दोनों चुप्पी साधे हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब उनका पक्ष जानन के लिए संपर्क किया तो डॉक्टर ने अपना फोन नर्स को पकड़ा दिया.
हाथ में मुर्गा, शराब बॉटल और बकरा, चित्रकोट में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन
सोफे पर बैठे हुए मृत अवस्था में मिला PWD इंजीनियर, 2 दिन पहले हुई मौत
दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खुली, श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड चढ़ावे का खुलासा, लाखों कैश और आभूषण मिले