समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल से सरकारी लापरवाही का बड़ा मुद्दा सामने आया है. अनुमंडल के शाहपुर उंडी के वार्ड नंबर 20 के निवासी राम उदगार पांडेय की मानें तो, समय पर पानी नहीं मिलने की वजह से उनकी पत्नी सामंत देवी की मौत हो गई. हर मंच पर सरकार जहां लगातार पानी मुहैया करवाने को लेकर अपनी पीठ-थपथपाती नजर आती है, ऐसे में ये घटना और आरोप प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ी करती है.
शिकायत में क्या कहा गया है?: शाहपुर उंडी निवासी राम उदगार ने पटोरी अनुमंडल कार्यालय ने अपनी शिकायत में कहा है कि 19 मई 2025 को शाम 5 बजे उनकी सामंत देवी ने उनसे पानी मांगा. घर में रखी बाल्टी में छिपकली गिरने के कारण वो समय पर पानी नहीं दे सके. इसके बाद, राम उदगार को पानी लाने के लिए पड़ोस के अवधेश भगत के घर जाना पड़ा. लेकिन जब तक वो पानी लेकर लौटे, सामंत देवी की सांसें थम चुकी थीं. मृतक महिला के पति राम उदगार का दावा है कि अगर नजदीक में पानी मिल जाता तो, संभव है कि उनकी पत्नी की मौत नहीं होती .

पटोरी एसडीओ ने लिया एक्शन!: इस शिकायत और मामले के बाद जिला प्रशासन का हाथ-पांव फूल गया है. राम उदगार ने अनुमंडल, जिला और राज्य के उच्च अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की गहन जांच की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, राम उदगार की शिकायत के बाद पटोरी के एसडीओ बी.के.पांडे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के जूनियर इंजीनियर को फटकार लगाई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
"महिला की मौत की शिकायत मिली है. मृतका के पति ने पानी की अनुपलब्धता को इसका कारण बताया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जाएगी."- बी.के.पांडे, एसडीओ, पटोरी

मूलभूत जरूरतों के लिए कब तक तरसते रहेंगे लोग?: सामंत देवी की मौत ने एक बार फिर बिहार के ग्रामीण इलाकों में पानी जैसी बुनियादी सुविधा की कमी को उजागर किया है. राम उदगार की शिकायत ने न केवल प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया, बल्कि ये भी सवाल उठाया कि आखिर कब तक आम लोग मूलभूत जरूरतों के लिए तरसते रहेंगे.
पहले भी चर्चा में रहा है समस्तीपुर: ये पहली बार नहीं है जब समस्तीपुर जिला अनोखी शिकायतों की वजह से सुर्खियों में आया है. कुछ समय पहले भी एक शख्स ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ अजीबोगरीब शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि राहुल गांधी के "भारत के खिलाफ लड़ाई" वाले बयान से उसे सदमा लगा, जिसके कारण उसके हाथ से दूध की बाल्टी छूट गई और 250 रुपये का नुकसान हुआ.
पढ़ें-
बिहार में कैसे होगा क्राइम कंट्रोल! पुलिस को धक्का मारकर कोर्ट हाजत से भागे 5 कैदी, 1 पकड़ाया
पीएम मोदी का बिहार दौरा, 100 मीटर दायरे में आने वाले हर व्यक्ति की अनिवार्य कोरोना जांच
बिहार में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपए घूस लेते शिक्षा विभाग का क्लर्क गिरफ्तार
बिहार में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा गरुड़ पुनर्वास केंद्र, 10 को पिंजरे से किया गया आजाद