बेतिया: बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. खैरवा टोला निवासी मलाईशा खातून को तीन उचक्कों ने डेढ़ लाख रुपये के नकली नोटों की गड्डी दिखाकर 10 हजार रुपये के असली नोट लेकर फरार हो गए. यह घटना मझौलिया थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित एसबीआई बैंक के बाहर हुई है. ठगी का शिकार हुई महिला जब तक समझ पाती, उचक्के पैसे लेकर गायब हो चुके थे.
बैंक से निकासी के बाद हुई ठगी: मलाईशा खातून ने बताया कि वह SBI बैंक से 10 हजार रुपये निकालकर बाहर निकली थी. तभी तीन अज्ञात उचक्कों ने उसे डेढ़ लाख रुपये के नोटों की गड्डी दिखाई और असली नोटों के बदले यह गड्डी देने का लालच दिया. भरोसा कर मलाईशा ने उन्हें 10 हजार रुपये दे दिए, लेकिन जब उसने गड्डी खोली तो सभी नोट नकली निकले. इस धोखाधड़ी से महिला के होश उड़ गए और वह रोते हुए मझौलिया थाने पहुंची, जहां उसने न्याय की गुहार लगाई है.
"बैंक से बाहर ही आई थी, तभी तीन उचक्कों ने कागज के डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट की गड्डी थमा दी थी. उसके बाद वो मेरे हाथ से 10 हजार रुपये के असली नोट लेकर फरार हो गये."-मलाईशा खातून, पीड़ित
ठगी ने उजागर की सुरक्षा की कमी: यह घटना थाने और बैंक के नजदीक होने के बावजूद हुई, जिसने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मलाईशा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना ने एक बार फिर आम लोगों को ठगों से सावधान रहने के लिए चेताया है.
पुलिस खंगाल रही है CCTV: मझौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है.
"पीड़ित महिला के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर ठगों की पहचान करने में जुटी है."- सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, मझौलिया
ये भी पढ़ें-
मुंगेर में शिक्षक के साथ ठगी, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 7.50 लाख का लगाया चूना