मेरठ : रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में थाना मेडिकल पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. थाना मेडिकल क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता का आरोप था कि पहले महिला ने लोन दिलाने का लालच देकर अपने साथी से दुष्कर्म करवाया, फिर वीडियो बना लिया. आरोप है कि महिला रुपयों की डिमांड कर रही थी. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस के मुताबिक, थाना मेडिकल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने फर्जी बैंक मैनेजर नवीन और सोफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी नवीन बुलंदशहर का रहने वाला है. महिला का आरोप है कि सोफिया उसे अपने साथी नवीन के साथ लोन दिलाने का लालच देकर अपनी कार में ले जा रही थी. तभी आरोपियों ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.
पुलिस के मुताबिक, महिला का आरोप है कि बेहोश होने पर सोफिया ने अपने साथी से उसका रेप कराया. इस दौरान सोफिया ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में सोफिया ने उसका नंबर अपने किसी रिश्तेदार को दे दिया. आरोप है कि सोफिया का एक रिश्तेदार भी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था.
इस दौरान परेशान होकर पीड़िता ने सुसाइड का प्रयास भी किया था, लेकिन परिवार के लोगों के समझाने के बाद उसने आरोपियों को सजा दिलाने की ठान ली थी. पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाना मेडिकल में मुकदमा दर्ज करा दिया था. जिसके बाद से पुलिस महिला सोफिया और उसके साथी नवीन की तलाश कर रही थी. पुलिस ने रविवार को सोफिया को गिरफ्तार कर लिया है और उसके फरार साथी के बारे में पूछताछ कर रही है.
मेडिकल थाना प्रभारी शैलेश कुमार का कहना है कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला शातिर किस्म की है, उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है. महिला को स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया गया है, जिसके बाद उसको जेल भेज दिया गया है.