ETV Bharat / state

रुड़की के पास बड़ा सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से महिला और 6 साल के भतीजे की मौत - ROAD ACCIDENT IN BHAGWANPUR

शादी से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 6 साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई.

Etv Bharat
घटना की जानकारी लेती हुई पुलिस. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 7, 2025 at 8:54 PM IST

2 Min Read

रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. भगवानपुर इलाके में सर्विस लेन से हाईवे पर बाइक चढ़ाते समय महिला और बच्चा नीचे गिर गया. इसी दौरान महिला और बच्चा पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया.

पुलिस के मुताबिक मंगलौर कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला निवासी अमजद (22 वर्ष), पत्नी गजाला (21 वर्ष) और भतीजे अबूबकर (6 वर्ष) के साथ सोमवार सुबह यूपी के सहारनपुर जिले में किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शाम को तीन बाइक पर वहीं से वापस लौट रहे थे.

ETV Bharat
21 साल की गजाला भी ट्रक की चपेट में आ गई थी, उसकी भी जान नहीं बच पाई. (ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि जैसे ही वह भगवानपुर पहुंचे तो सर्विस लेन पर काम चल रहा था, जिसके चलते रास्ता बंद होने की वजह से अमजद बाइक से न्यू मार्किट स्थित हाईवे पर चढ़ रहा था. हाईवे पर चढ़ते समय अचानक बाइक को झटका लगा, जिससे बाइक पर बैठी गजाला और उसकी गोद में बैठा 6 साल का अबूबकर नीचे गिर गया. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए.

Bhagwanpur
सड़क हादसे में 6 साल के बच्चे की भी मौत हो गई. (ETV Bharat)

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. हादसे में घायल हुए महिला और बच्चे को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. इसी के साथ पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें---

रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. भगवानपुर इलाके में सर्विस लेन से हाईवे पर बाइक चढ़ाते समय महिला और बच्चा नीचे गिर गया. इसी दौरान महिला और बच्चा पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया दिया.

पुलिस के मुताबिक मंगलौर कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला निवासी अमजद (22 वर्ष), पत्नी गजाला (21 वर्ष) और भतीजे अबूबकर (6 वर्ष) के साथ सोमवार सुबह यूपी के सहारनपुर जिले में किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शाम को तीन बाइक पर वहीं से वापस लौट रहे थे.

ETV Bharat
21 साल की गजाला भी ट्रक की चपेट में आ गई थी, उसकी भी जान नहीं बच पाई. (ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि जैसे ही वह भगवानपुर पहुंचे तो सर्विस लेन पर काम चल रहा था, जिसके चलते रास्ता बंद होने की वजह से अमजद बाइक से न्यू मार्किट स्थित हाईवे पर चढ़ रहा था. हाईवे पर चढ़ते समय अचानक बाइक को झटका लगा, जिससे बाइक पर बैठी गजाला और उसकी गोद में बैठा 6 साल का अबूबकर नीचे गिर गया. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए.

Bhagwanpur
सड़क हादसे में 6 साल के बच्चे की भी मौत हो गई. (ETV Bharat)

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. हादसे में घायल हुए महिला और बच्चे को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. इसी के साथ पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.